हमारे बारे मे जाने | About Us | Meribaate

दोस्तो मेरा नाम तुलसी गौतम हैं और मैं कम्प्युटर विज्ञान का छात्र हूँ मुझे भारत एवं विश्व इतिहास के बारे मे लिखना और पढ़ना बहुत पसंद हैं, इसलिए मैं ज़्यादातर समय इतिहास और जीवनी पढ़ने मे व्यतीत करता हूँ, इसके साथ ही मुझे कहानिया पढ़ने का भी सौक हैं। मैंने अपने रुचि की वजह से इतिहास विषय से MA किया हैं।

यह ब्लॉग मैं अपनी श्रीमति के साथ संचालित करता हूँ, श्रीमती जी साहित्य की शोधार्थी हैं, उनका सोध कार्य श्रीलाल शुक्ल और हरीशंकर परसाई जी की व्यंग लेखन शैली की तुलना हैं। इसके अलावा उन्हे बाल कहानियाँ लिखने की रुचि हैं, इसलिए वो अपने कला का इस्तेमाल करके इस वैबसाइट के लिए बाल कहानियाँ लिखती हैं, तथा हिन्दी की कई ज्ञानवर्धक बातों को इस वैबसाइट के माध्यम से साझा करती हैं।

मेरा इस वैबसाइट को प्रारम्भ करने का लक्ष्य “हिन्दी मे ज्ञानवर्धक जानकारियों को अपने हिन्दी पाठको तक पाहुचना” हैं। आशा करता हूँ की मैं अपने इस कार्य मे सफल हो जाऊ। अगर आप किस विशेष टॉपिक पर लेख पढ़ना चाहते हैं तो आप हमे contact पेज मे जाकर वहाँ से ईमेल कर दे।

अगर हमे ईमेल मे कंटेक्ट करना हैं तो – rewaopen@gmail.com