job 2022 in railway

Job 2022 : पश्चिम रेलवे में 3612 पदों पर निकली है भर्ती, मेरिट के आधार पर होगी भर्ती

Job 2022 : रेलवे भर्ती सेल और पश्चिम रेलवे ने 2022 के लिए पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र के अलग-अलग डिवीजनो और वर्कशॉप में अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत 3612 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन खाली पदों में भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 28 मई 2022 से शुरू हो गई है।

आवेदन फॉर्म भरने की शुल्क राशि ₹100 है जबकि एससी एसटी पीडब्ल्यूडी महिला आवेदकों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

नोटिफिकेशन यहाँ से download करे -> https://www.rrc-wr.com/rrwc/Files/173.pdf

आवेदन फीस कितनी हैं?

  1. जनरल/ओबीसी – 100 रूपय
  2. एससी/एसटी – कोई फीस नहीं
  3. पीडबल्यूडी/महिला- कोई फीस नहीं

फॉर्म भरने की महत्वपूर्ण तिथियां

  1. पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि -> 28 मई 2022 है
  2. पंजीकरण की अंतिम तिथि -> 27 जून 2022 है

किस डिवीजन में कितनी पोस्ट खाली है

ट्रेड्स रिक्तियों की संख्या
फिटर 941
वेल्डर 378
कारपेंटर 221
पेंटर 213
डीजल मेकेनिक 209
मेकेनिक मोटर व्हीकल 15
इलेक्ट्रीशियन 639
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक 112
वायरमैन 14
रेफ्रीजेरेटर (AC – मेकेनिक) 147
पाइप फिटर 186
प्लम्बर 126
ड्राफ्ट्समैन (Civil) 88
PASSA 252
स्टेनोग्राफर 8
मशीनिस्ट 26
टर्नर 37

पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस एलिजिबिलिटी क्या है

  1. शैक्षिक योग्यता -> मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ टेन प्लस टू परीक्षा परिणाम में मैट्रिक या दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है
  2. तकनीकी योग्यता ->  संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी एससीवीटी से संबंध आईटीआई प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है
See also  लोको पायलट की सैलरी कितनी होती हैं? loco pilot salary | loco pilot kaise bane

भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है?

15 वर्ष से 24 वर्ष के उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं

पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस चयन प्रक्रिया क्या है

चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा जो आवेदक दसवीं में और आईटीआई परीक्षा में दोनों का समान ब्रिटिश देते हुए प्राप्त अंको के प्रतिशत का औसत लेकर तैयार किया जाएगा।

नोटिफिकेशन कहां से डाउनलोड करें

  1. नोटिफिकेशन की लिंक -> https://www.rrc-wr.com/rrwc/Files/173.pdf
  2. आवेदन करने की लिंक -> https://www.rrc-wr.com/TradeApp/Login
  3. ऑफिशियल वेबसाइट -> https://www.rrc-wr.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *