Hindi Jokes – भिखारी से जुड़े हंसी मज़ाक चुट्कुले

Hindi Jokes – हिन्दी मे हंसी मज़ाक चुट्कुले

Table of Contents

एक भिखारी ने घर में आवाज लगाई-बाबू जी रोटी मिल जाएगी ?

अंदर से आवाज आई-मालकिन घर में नहीं है।

भिखारी-बाबू जी मुझे मालकिन नहीं रोटी चाहिए।

 

See also  Hindi Jokes - पति पत्नी के हिन्दी जोक्स और चुट्कुले

 

भिखारी-अल्लाह के नाम पर दे दो बाबा।

आदमी-छुट्टा नहीं है मेरे पास।

भिखारी-कोई बात नहीं 1 रुपए में

सनी लियोन का विडियो ही दिखा दो बाबा..।

 


 

अंधा भिखारी-सुंदरी मुझे 5 रुपया दो ना। मैं कल से भूखा हूं।

सुंदरी के पतिदेव उसे 10 रुपए देते है।

पत्नी-अरे आपने उसे 10 रुपए क्यों दिए?

वह तो केवल पांच रुपए मांग रहा था।

पति-बेचारा सच में अंधा है। उसने आपको सुंदरी कहा।

 


 

भिखारी-हैलो, पिज्जा हट?

पिज्जा हट-यस सर..

भिखारी-1बड़ा पिज्जा और1 लीटर पेप्सी भेज दो।

पिज्जा हट-सर किस नाम से भेजू…

भिखारी-अल्लाह के नाम पर दे दे बाबा।

 


 

Bikhari Proposed A Girl-DO U LOVE ME?

गर्ल- शकल देखी है अपनी,

इससे अच्छा तो मैं Sucide का लूँ ….

भिखारी-कम्बखत मर जाएगी,

पर किसी गरीब के काम न आएगी.!!

 


 

एक दिन एक भिखारी ताऊ को मिल गया…

भिखारी (ताऊ से)- पचास पैसे दे दो भैया…

मैंने तीन दिन से खाना नहीं खाया है।

ताऊ (भिखारी से)- दस रुपये दूंगा!!

पहले ये तो बता पचास पैसे में खाना कहां मिलता है।

 


 

एक दिन रास्ते में दुवेदी जी (वकील साहब ) को एक भिखारी मिल गया .

भिखारी (वकील साहब से)-बाबू कुछ पैसे दे दो।

वकील साहब (भिखारी से)- अरे भई, मोटे तगड़े हो,

कुछ काम क्यों नहीं करते?

भिखारी (वकील साहब से)- मैंने पैसे मांगे है, सलाह नहीं।

 


 

भिखारी जनाब मैं कोई मामूली भिखारी नहीं हूँ।

मैंने ‘रुपये कमाने के 100 तरीके’ नामक किताब लिखी है।

राहगीर- तो फिर तुम भीख क्यों मांगते हो ?

भिखारी- क्योंकि यह उस किताब में बताया गया

 सबसे आसान तरीका है!!

 

See also  Hindi Jokes - पप्पू जोक्स और चुट्कुले

 

पप्पू मंदिर के बाहर टहल रहा था..

भिखारी–बेटा तेरी जोड़ी सलामत रहे

पप्पू –अंकल मैं तो सिंगल हूँ..

भिखारी – मैं जूतों की जोड़ी की बात कर रहा हूँ बेटा

पप्पू बेहोश…

 


 

सोनू स्कूटर स्टार्ट कर रहा था

भिखारी–भगवान के नाम पे कुछ दे दे बेटा

सोनू –क्या दूँ बाबा ?

भिखारी–जो तेरी इच्छा हो,,वो दे दे बाबा

सोनू –

…………….

तो नीचे झुको ,

एक लात देता हूँ


 

भिखारी-क्या बात है साहब?

पहले आप सौ रुपये देते थे, बाद में पचास

और अब पच्चीस ही देते हैं।

पप्पू-पहले मैं कुंवारा था, फिर मेरी शादी हो गई

और अब एक बच्चा हो गया है।

भिखारीवाह साहब,

पूरे परिवार को मेरे पैसों से ऐश करा रहे हो..!!!


 

सड़क के किनारे एक भिखारी दोनों हाथों में

एक–एक कटोरा ले कर भीख मांग रहा था।

एक आदमी ने एक कटोरे में एक रुपया डाला

और पूछा-‘ यह दूसरा कटोरा किसलिए ?’

भिखारी-‘ जी , कारोबार फैलाने के लिए,,,. 

मैंने नई ब्रांच खोल ली है।


 

भिखारी-भैया एक रुपया दे दो।

राजू-कल आना कल। 

भिखारी-इसी कल-कल के चक्कर में तो

इस कॉलोनी में मेरे हजारों रुपये फंसे हैं..।


 

भिखारी–सिर्फ 5 रू. का सवाल है बाबा…

मोनू –ठीक है,

पूछ ले…

शायद मुझे आ जाये…

भिखारी Shocks, मोनू Rocks…


 

भिखारी-भगवान के नाम पे

कुछ दे दे बाबा..

Student –ये ले.. मेरी B.E. की डिग्री रख ले..!

भिखारी-अब रुलाएगा क्या पगले..

तुझे चाहिए तो मेरी

MBA. की रख ले..!


 

See also  हिन्दी जोक्स - मजेदार चुट्कुले, हंस हंस के लोटपोट हो जाएंगे

भिखारी-मैडम 10 रुपये दे दो।

मैडम-यह लो लेकिन दुआ तो देते जाओ।

भिखारी-इतनी महंगी कार में तो बैठी हो,

अब क्या रॉकेट में बैठोगी..?


 

भिखारी (पिंकी से)-मैडम एक रुपए दे दो। . . .

पिंकी-शर्म नहीं आती, इतने स्मार्ट, खूबसूरत,

हैंडसम जवान लड़के हो और भीख मांगते हो..?

भिखारी (खुश होकर)-ठीक है… 

तो फिर एक झप्पी ही दे दो।


 

भिखारी-कोई मुझसे पूछ रहा था कि

मैं कितना कमा लेता हूँ,

लेकिन मैं चुप रहा।

दूसरा भिखारी-क्यों..?

भिखारी- मुझे शक था कि वह इनकम टैक्स वाला है..


 

बस स्टाप पर 10 – 15 लोग..,

बस का इन्तजार कर रहे थे।

इतने में एक भिखारी आया और

1-1 रूपया मांग कर आटो में बैठ कर चला गया..।


 

एक भिखारी दूसरे से-यार तुम्हारा यह नया स्टील का

भिक्षापात्र तो बहुत सुंदर है।

कितने में लिया?

दूसरा भिखारी-खरीदा नहीं दोस्त..,

घर में जो नया टीवी आया है, उसके साथ यह मुफ्त में मिला है।

 


 

नेताजी (भिखारी बच्चे से)- तुम यहां क्यों हो..।

इस समय तो तुम्हें स्कूल में होना चाहिए।

भिखारी बच्चा (नेताजी से)- वहां भी गया था

पर वहां किसी ने भीख नहीं दी।


 

भिखारी (एक साहब से)-साहब आपका पर्स तो नहीं खो गया।

साहब (भिखारी से)-नहीं तो।

भिखारी (साहब से)-तो फिर मुझे एक रुपया दे दीजिए।

 


 

भिखारी (सेठ से) –भगवान ने नाम पर कुछ दे दे सेठ जी।

सेठ–अभी खुल्ले नहीं हैं कल ले लेना।

भिखारी–हमारें धंधे में उधार नहीं चलता सेठ जी…।


 

भिखारी –भगवान के लिए कुछ खाने के लिए मिलेगा।

मुन्नी-मम्मी इसे कुछ भी खाने के लिए मत देना,

ये भगवान के लिए मांगता हैं और खुद खा जाता हैं…।


 

माँ अपनी बेटी को डाँट रही थी..,, 

देख बेटी सुधर जा वर्ना तेरी शादी किसी भिखारी से कर दूँगी.

………………..

तभी बाहर से आवाज आई.. माँ जी , खड़े रहें कि जांएँ…