Hindi Jokes – पति पत्नी के हिन्दी जोक्स और चुट्कुले

Hindi Jokes – पति पत्नी के हिन्दी जोक्स और चुट्कुले

Table of Contents

वो बोली इतने फोन मत करो नंबर ब्लैक लिस्ट पर ङाल दूँगी

मैं बोला जितने तेरी माँ ‪दहेज में

बर्तन नही लायी होगीं उससे

ज्यादा तो मेरे पास ‪‎सिम है …

‬‬

See also  Hindi Jokes - प्रेमी प्रेमिका के हिन्दी जोक्स और चुटकुले

 

पति- जब भी मैं पिताजी की तलवार देखता हूँ

तो मेरा लड़ाई पर जाने को दिल चाहता है…

पत्नी- तो जाते क्यों नहीं?

पति- क्या करूँ, इसके तुरंत बाद उनकी

नकली टाँग की याद आ जाती है।


 

पति (पत्नी से)तुमको खाना बनाना भी नहीं आता क्या?

क्या गोबर बनाकर रखा है?

पत्नी: ओ मेरे राम जी,

इस इंसान ने हर चीज टेस्ट कर रखी है


 

ससुर-बेटा शादी के पहले तूने बताया नहीं था, 

कि तुम शराब पिते हो…??

दामाद-हाँ, तो तुमने कौन-सा बताया था ,

कि तुम्हारी बेटी खून पीती है..


 

हर आदमी का सपना-–

7 अंकों में सेलरी, 6 अंकों में बचत, 5 बेडरूम का घर,

4 पहियों की गाड़ी, 3 हफ्ते की छुट्टियाँ, 2 प्यारे बच्चे और 1 गूंगी बीवी !!!


 

पत्नी-सुनो जी, जब आपने पहली बार घुघंट उठाया

था तो आपको कैसा लगा था ???.

पति-मां कसम, मैं तो मर ही जाता अगर टीवी पर

“आहट” देखने की आदत नहीं होती तो..


 

पति- कहाँ गायब थी चार घंटे से से !!

पत्नी-मॉल में गयी थी शॉपिंग करने

पति- क्या-क्या लिया..?

पत्नी-एक हेयर बैंड और 56 सेल्फीज..


 

पति – मैं जासूसी उपन्यास लिख रहा हूं |

पत्नी – प्रकाशित कौन करेगा ??

पति – यह तो जासूस ही पता लगाएगा.. |


 

पति- हर सुबह जब मेरी आंख खुलती है तो मैं प्रार्थना करता हूं,. 

कि भगवान सबको तुम्हारे जैसी पत्नी दे..

पत्नी (खुश होकर)-अच्छा..!

पति-हां, आखिर मैं अकेला ही दुखी क्यों रहूं.?


 

पति– कल मेरे ख्वाब में एक लड़की आई थी।

पत्नी – अकेली आई होगी?

पति – तुम्हें कैसे पता..?

पत्नी – उसका पति मेरे ख्वाब मे आया था।


 

See also  हिन्दी जोक्स - मजेदार चुट्कुले, हंस हंस के लोटपोट हो जाएंगे

पत्नी-गुस्से मे पति महोदय पर बरसती हुई बोली कि, मैं पूछती हूँ

कि ऐसा चोर नौकर क्यो रखा है..?

पति- क्यो, क्या बात हो गई..?

पत्नी- होना क्या था, आप परसों होटल से जो चांदी की प्लेट उठा लाए थे,

वह इस ने गायब कर दी है..।


 

पति पत्नी मे पैसे के अहमियत को लेकर बहस चल रही थी..

पति उत्तेजना से बोला, सब कुछ पैसे पर टिका है।

यहां तक कि यह घर भी।

पत्नी बोली, सिर्फ घर ही क्यो, मै भी..।


 

पत्नी – तुम मुझे कितना प्यार करते हो?

पति – जितना तुम सोच भी नहीं सकती..!

पत्नी – फिर भी कितना.?

पति – इतना की दिल करता है तुम्हारी

जैसी एक और ले आऊ..।


 

पत्नी-आज हमारी शादी की सालगिरह है,

चलो मुर्गा बनाते हैं..

पति- हां, लेकिन अपनी गलती की सजा, 

बेचारे मुर्गे को क्यूं दे रही हो..


 

 पति – ये तुम्हें क्या सूझा की

तुमने कुत्ता पाल लिया..?

 पत्नी– ताकि लोगों को पता न चल सके

कि कौन भौंक रहा है !!!


 

पति: (पत्नी से)-जिंदगी की शुरुआत ‘S’ से होती है।

S से सूरज, सुबह, शाम, समय….

उसके बाद – S से सगाई, शादी, फिर सांस, ससुर, साला, साली आदि…

पत्नी गुस्से में बोली-और फिर सत्यानाश…!


 

पत्नी- मैने आज सपनो मे देखा है

कि तुम मेरे लिए हीरों का हार लाए हो, इस सपने का क्या मतलब है?

पति-आज शाम को बताऊगा।

शाम को पति ने एक पैकेट पत्नी को लाकर दिया।

पत्नी ने खुशी-खुशी पैकेट खोला तो उस मे एक किताब निकली।

किताब का नाम था,सपनो का मतलब”..


 

See also  Hindi Jokes - पप्पू जोक्स और चुट्कुले

कभी सोचा है कि पत्नी को बेगम क्यों कहते हैं..?

क्यों कि शादी के बाद सारे गम तो पति के हिस्से में आते हैं

और पत्नी बे गम हो जाती है..।


 

पत्नी–देखो जी, अगर तुम मेरे साथ नही चलोगे,

तो मै भी शोपिंग के लिए नही जाऊगी।

क्या तुम्हे मेरे साथ जाना इतना अच्छा लगता है

पति ने खुश हो कर कहा…।

 अच्छा-वच्छा कुछ नही पत्नी ने मुँह बनाते हुए कहा,

सामान ऊठाने वाला भी तो कोई होना चाहिए।


 

पत्नी-सुनो जी अखबार में खबर है

कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेच डाला ?

पति-ओह! कितने में ?

पत्नी-एक साइकिल के बदले में,

कहीं तुम भी तो ऐसा नहीं करोंगे.

पति-मैं इतना मूर्ख थोडे ही हूं,

तुम्हारे बदले में तो कार आ सकती हैं…

 


 

पत्नी- तुम सारी दुनिया ढूंढो,

तो भी मुझ जैसी दूसरी नहीं मिलेगी…

पति –तुम क्या समझती हो?

मैं दूसरी भी तुम्हारी जैसी ढूंढूगा ..!


 

पत्नी–ये क्या हरकत है, मैं तुमसे इतनी देर से बात कर रही हूं

और तुम बार-बार जम्हाई ले रहे हो..।

पति–मैं जम्हाई नहीं ले रहा हूं

बल्कि तुमसे बात करने की कोशिश कर रहा हूं..।

 


 

पति–विद्वानों ने कहा है

कि मूर्खो की बीवी बहुत सुंदर होती है।

पत्नी–आपके पास तो हमारी तारीफ करने के

सिवा कोई काम ही नही है।

 


 

दोस्त 1- भूकंप आया क्या?

दोस्त 2-नहीं, अभी तक मायके में ही है.!!!

 


 

एक युवक अपनी पत्नी को लेकर पिक्चर देखने गया।

पिक्चर हॉल में पत्नी लगातार पति से बात करती रही।

तंग आकर उसने इंटरवल में पत्नी के लिए पान खरीदा और उसे दे दिया।

पत्नी बोली – एक पान तुम भी ले लो।

पति बोला – मैं तो बिना पान खाए भी खामोश रह सकता हूं।

 


 

पति (पत्नी से) –अगर तुम्हें खाना बनाना आता तो

मैं आया की छुट्‍टी कर देता..।

पत्नी, पति से –अगर तुम्हें प्यार करना आता

तो मैं ड्राइवर की छुट्‍टी कर देती..।


 

पत्नी (गुस्से में )-मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ …

पति (गुस्से में )-हाँ “जान” छोड़ो अब..!!

पत्नी-बस आपकी यही “जान ” कहने की

आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है..


 

पत्नी-तुम मेरे साथ करवाचौथ

का व्रत रखोगे ना ?

पति-मैंने तुम्हें कभी कहा

मेरे साथ दारु पीने चलो..


 

डॉक्टर-आपकी पत्नी बस 2–3 दिन की

मेहमान है..,I am sorry

पति-इसमें सॉरी की क्या बात है..

डॉक्टर साहिब ये 2-3 दिन भी जैसे तैसे कट ही जायेंगे..


 

पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा

“कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं”..

पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया..।


 

प्रभु यह क्या मोह माया है..?

अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है …..

और दूसरे का रोये तो सर में..!! !!

अपनी बीवी रोये तो सर में दर्द होता है…

और दूसरे की रोये तो दिल में..!! !!

सब प्रभु की माया है


 

मुझे किसी ने सलाह दी की बीवी से बहस में नहीं जीता जा सकता

इसलिए बस मुस्कुरा दिया करो..!!

मैंने भी कोशिश की..?

बीवी-बहुत हंसी आ रही है आजकल तुम्हे ?

लगता है तुम्हारा भूत उतारना ही पड़ेगा…


 

कर्मचारी अपने साहब से –साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा

आदमियों को ही क्यों रखते हो ?

साहब-क्योंकि उन्हें बेइज़्ज़ती सहने की आदत होती है

और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती..।


 

पति-तेरे बाप की जले पर नमक

छिड़कने की आदत गई नहीं…।

पत्नी-क्यों क्या हुआ?

पति-आज फिर से पूछ रहा था

कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना..?


 

अगर आपकी पत्नी आपका कहना नहीं मानती है तो…..

तो…..!!!..

इतना ध्यान से मत पढ़ो…

किसी की नहीं मानती

इसका कोई इलाज नहीं है…


 

पत्नी-अजी सुनते हो, आपका दोस्त

एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…उसे रोकते क्यों नहीं ?

पति–क्यों रोकूँ ?

उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या..?


 

पत्नी-अजी सुनते हो, आपका दोस्त

एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…उसे रोकते क्यों नहीं ?

पति–क्यों रोकूँ ?

उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या..?


 

पति Whisky का एक गिलास बनाता है

और पत्नी से कहता है-लो पीओ इसे…

पत्नी Whisky का एक घूँट पीती है

और कहती है-छी छी… कितनी कड़वी है….

पति- और तू सोचती है कि

मै अय्याशी/मज़े करता हूँ…जहर के घूँट पीता हूँ …जहर के


 

पति ने पत्नी को फ़ोन किया….. बहुत देर घण्टी बजती रही..

पति (गुस्से में )-इतनी देर से फ़ोन क्यों उठाया  ?

पत्नी (खीज में )Ringtone पर नाच रही थी…


 

आजकल बीवी बात-बात में GST बोलने लगी है…

कैसी भी बहस चल रही हो वो GST बोल कर बहस को ख़त्म कर देती है..

तंग आकर मैंने पूँछ ही लिया-

ये तुम बात करते-करते बीच में ही GST बोल कर चल देती होक्या मतलब है तुम्हारा ?

और उसने जो जवाब दिया वो सुनकर मैं बेहोश होते होते बचा

G – गलती

S – सिर्फ

T – तुम्हारी है


 

एक आदमी डॉक्टर के पास गया..

डॉक्टर-आपको आराम की ज़रूरत है , नींद की गोली दे रहा हूँ ,

अपनी बीवी को खिला देना..!!


 

एक प्रश्न-पत्नी क्या है… ?

उत्तर-पत्नी उस शक्ति का नाम है

जिसके घूरने भर से देखने पर

टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है…


 

पत्नी-अजी सुनते हो..?

अगर मैं वक़्त होती तो लोग मेरी कितनी कदर करते है न ?

पति-लोग तुम्हे देख कर डर जाते

पत्नीडर क्यों जाते ? 

पति-लोग कहते देखो बुरा वक़्त आ रहा है

 


 

पत्नी-अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी

मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हूँ

पति-पगली !! खून के रिश्तों में कहाँ शादी होती है…


 

पहला दोस्त-यार ये शादी का क्या मतलब होता है..?

दूसरा दोस्त-धूमधाम से खुद की सुपारी देना..!!


 

नेहा-कल तुम किट्टी पार्टी में क्यों नहीं आयी ?

दीपिका-यार कल मेरी BMW नहीं आई थी इसलिए

नेहा-BMW …..??

 दीपिका –बर्तन मांजने वाली


 

संजू-यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?

राहुल-मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रुपये लिए थे।

संजू-लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है..?

राहुल-मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है..


 

पत्नी मायके से फोन करती है पति को-

अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है

पति-मेरा सारा खून तो तू पी गई थी,

मच्छर क्या “रक्त दान” करने आएगा??


 

पति यदि खाना खाते वक्त आचार माँगे…

तो समझ जाना कि ना तो सब्जी में दम है …!!…….

और ना ही सीधे बोलने का दम है..


 

किसी ने एक शादी शुदा आदमी से पुछा

आप शादी से पहले क्या करते थे?

उसकी आँखों में आंसू आ गए और बोला..

जो मेरा मन करता था”....