पहेली को बूझो
ऊपर दिये चित्र मे एक आदमी मारा हुआ दिख रहा हैं, चित्र को ध्यान से देख कर बताइये की चित्र मे दिख रहे आदमी की हत्या हुयी हैं या उसने आत्महत्या की हैं।
इस पहेली का जवाब नीचे दिया हुआ हैं
🤔
🤔
🤔
🤔
उत्तर हैं – चित्र मे दिख रहे आदमी की हत्या हुई हैं
कारण 1– साफ-साफ दिख रहा है की कमरा अस्तव्यस्त हैं, यानि की कमरे मे छीनाझपटी हूई हैं।
कारण 2– अगर अत्महत्या होती तो गोली सर पर लगती पर उस आदमी को गोली सीने मे लगी हैं।
कारण 3– बंदूक आदमी के दाए ओर पड़ी हुई हैं, जबकि आदमी लेफ्ट हैंड का इस्तेमाल करता हैं, क्योंकि उसके डेस्क मे उपयोग की सभी वस्तु लेफ्ट की ओर राखी हुई हैं जिससे पता चलता हैं की आदमी लेफ्ट हैंड का उपयोग करता था।