क्या सच में ब्लॉगिंग से पैसे कमाए जा सकते हैं? और अगर कमाए जा सकते हैं तो भारत में ब्लॉगिंग करने के बाद कितने पैसे कमाए जा सकते हैं? अगर रुपए मे हम भारतीय ब्लॉगर की बात करें, तो वह महीने में कितने कमा लेते हैं? तो सबसे पहले मैं बताना चाहूंगा की blogging karna कोई नौकरी नहीं है, जिसमें सैलरी मिलती हो, यह शुद्ध रूप से एक व्यापार है, जिसमें आप अपने पसंदीदा टॉपिक पर लिखते हैं, और उस टॉपिक पर दिखने वाले प्रचार से आपको मुनाफा होता है. इसमें किसी भी प्रकार की सैलरी नहीं होती है, अगर आप ब्लॉगिंग करने जा रहे हैं तो हो सकता है कि शुरुआती 6 महीने तक आपको कुछ भी ना मिले. इंटरनेट मे कई लोग खोजते हैं की google se paise kamaye या फिर खोजते हैं की online paise kaise kamaye तो इसी प्रश्न के उत्तर मे मैं ये पोस्ट लिख रहा हूँ।
वर्तमान में blogging काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं, और धीरे-धीरे से बहुत से लोग इसमे जुड़ते जा रहे हैं. जिसके पास जो जानकारी है वह उस जानकारी से संबंधित ब्लॉगिंग करना प्रारंभ कर रहा है, जैसे मेरे परिचय के एक मित्र हैं जिन्होंने हिंदी से MA किया हुआ है, तो उन्होंने एक ब्लॉग स्टार्ट किया है जिसमें वह हिंदी साहित्य से संबंधित blog लिखते हैं, जैसे – हिंदी साहित्य क्या होता है, आलोचना क्या होता है आदि जैसे लेख लिख कर blog से पैसे कमाते हैं
ठीक इसी तरीके से मेरे एक और मित्र हैं जो कि इतिहास से पीएचडी हैं, उन्होंने भी blog स्टार्ट किया है और वह अपने ब्लॉग पर इतिहास से रिलेटेड जानकारियों को पोस्ट करते हैं. तो अब आप समझ गए होंगे blogging के लिए हमें लेख लिखना होता है, और लेख वही लिख सकते हैं जिनके पास जानकारी बताने के लिए उपलब्ध होती है.
मेरे परिचय का 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक छोटा मित्र है, उसे मोबाइल का बहुत शौक है, मोबाइल के बारे में काफी कुछ जानता है तो उसने भी ब्लॉगिंग स्टार्ट कर दी. और वह अपने ब्लॉग पर मोबाइल से संबंधित जानकारियों को शेयर करता है.
तो आज इस लेख में ब्लॉगिंग कैसे स्टार्ट करें और ब्लॉगिंग क्या होती है के आदि के बारे में हम जानेंगे.
ब्लॉगर को पैसे कैसे मिलते हैं?
ब्लॉगिंग करके कई अलग-अलग तरीके हैं, जिन से पैसे कमाए जा सकते हैं, आम रास्ता है गूगल ऐडसेंस, गूगल ऐडसेंस google का एक टूल है जिसे आप अपनी blog में जोड़ सकते हैं, गूगल ऐडसेंस आपके ब्लॉग में एडवर्टाइज दिखाता है, उस ads को कितनी बार देखा गया है, उसके हिसाब से ब्लॉगर के मालिक को पैसा मिलता है।
इसके अलावा बहुत से लोग paid article लिखते हैं, अगर आपकी ब्लॉगिंग लोकप्रिय है, तो आप किसी प्रोडक्ट के लिए लेख लिखते हैं, तो प्रोडक्ट का जो मालिक है, वह आपको उस प्रोडक्ट के लेख के लिए कुछ पैसे देगा, इसे प्रमोशनल आर्टिकल कहते हैं। क्योंकि आपका blog लोकप्रिय है, वहां काफी लोग आते हैं, इससे उस प्रोडक्ट का भी एडवर्टाइज होगा, इसलिए कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट के एडवर्टाइज के लिए ब्लॉगर को लेख लिखने के लिए कहते हैं और उसके एवज में पैसे देते हैं।
इसके अलावा Affiliation के माध्यम से भी से भी पैसे कमाए जा सकते हैं, इसमें ब्लॉगर को कमीशन मिलता है, उदाहरण के लिए amazon एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है, आप उसके Affiliate member बन जाइए, और उसके प्रोडक्ट पर लेख लिखकर, प्रोडक्ट की लिंक अपने उस लेख पर पोस्ट कर दीजिए, अगर लोग उस लिंक का इस्तेमाल करके आपके द्वारा प्रचारिक प्रोडक्ट को खरीदते हैं, तो इसके बाद अमेजॉन उस खरीदे गए प्रोडक्ट का कमीशन आपको देगा।
ब्लॉगिंग करके महीने में कितना कमाया जा सकता है? blogging karke mahine me kitana kamaya ja sakta hain?
ब्लॉगिंग करके महीने में काफी पैसे कमाए जा सकते हैं, पर कितने कमाए जा सकते हैं इसका कोई फिक्स आंकड़ा नहीं है, blogger ki kamai डिपेंड करता है, ब्लॉगर के द्वारा ब्लॉगिंग में दिए गए डेडीकेशन पर, अगर आपने blogging पर ज्यादा मेहनत कर रहे हैं, और ट्रेंडिंग टॉपिक पर लेख लिख रहे हैं या फिर ऐसे टॉपिक पर लेख लिख रहे हैं जो ज्यादा पढ़े जा रहे हैं। और उस लेख को लिखने के लिए काफी ज्यादा लोग आ रहे हैं तो आप की कमाई एक लाख से लेकर ₹5 लाख प्रति महीने हो सकती है।
ब्लॉगिंग करके कई लोग ₹20 हजार महीना कमा रहा है, तो वही ऐसे लोग भी हैं जो ब्लॉगिंग करके ₹2 लाख तक भी कमा लेते हैं। जैसा कि पहले ही बताया गया है, ब्लॉगिंग एक व्यापार है, और किसने क्या दिमाग लगाकर कितनी मेहनत करके, इस पर काम किया है, उस पर यह तय होता है कि उसे कितने पैसे मिलेंगे।
जैसे 2 लोगों ने समोसे की दुकान खोली, जरूरी नहीं है कि दोनों लोग ही बराबर कमाई करें, एक समोसे की दुकान वाला हजारों रुपए महीने कमा सकता है, तो दूसरा बड़ी मुश्किल से समोसे की दुकान चला रहा है, इसी तरीके से ब्लॉगिंग में भी जो पैसे मिलते हैं, वह फिक्स नहीं होते हैं। ब्लॉग से कितनी कमाई होगी यह ब्लॉगर की मेहनत पर डिपेंड करता है और ब्लॉगर की वेबसाइट में कितने लोग आ रहे हैं उस पर डिपेंड करता है।
ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के लिए कितने पैसे लगते हैं? blogging start karne ke liye kitane paise lagate hain?
ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के लिए कितने पैसे लगते हैं, यह प्रश्न बहुत ही आम है। लेकिन अगर आप पहली बार ब्लॉगिंग करने जा रहे हैं, और आपके पास अभी फाइनेंशियल सपोर्ट नहीं है, आपके मम्मी पापा ब्लॉगिंग करने के लिए पैसे नहीं दे रहे हैं। तो घबराने की बात नहीं है, अगर आप blogging start कर रहे हैं, तो स्टार्ट करने के हिसाब से यह बिल्कुल मुफ्त रहता है। स्टार्ट करने के लिए किसी भी प्रकार के पैसे नहीं देने होते हैं। हालांकि बाद में बहुत से लोग अपने ब्लॉग को प्रोफेशन दिखाने के लिए पैसे खर्च करते हैं।
ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे लोकप्रिय दो प्लेटफार्म बहुत ही लोकप्रिय हैं जिनमे ब्लॉगर्स को पैसे नहीं देने होते।
1- गूगल का एक टूल है blogger.com
2 – दूसरा है wordpress.com
blogger.com गूगल का एक उपक्रम है इसका इस्तेमाल करके आप बिना पैसे खर्च किए ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं, और कुछ ही दिनों में पैसे कमाने प्रारंभिक कर सकते हैं। अगर आपने ब्लॉगिंग स्टार्ट कर दी है, तो ध्यान रखिए जो भी पोस्ट आप लिखें उसे ईमानदारी के साथ लिखें, किसी दूसरे की ब्लॉग या वेबसाइट से कॉपी ना करें। तब आपके ब्लॉग पर लोगों की आवाजाही बढ़ेगी। blogger.com यूज करने में काफी सरल है, इसके साथ ही यह आपको गूगल ऐडसेंस जोड़ने की सुविधा देता है, गूगल ऐडसेंस के माध्यम से आपके ब्लॉग में प्रचार दिखने लगेंगे, और इसी प्रकार से आपको online earning चालू हो जाए जाएगी।
wordpress.com दूसरा तरीका है जहां पर आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं, लेकिन यह blogger.com की तरह पूरी तरह मुक्त नहीं है, और blogger.com और wordpress.com की तुलना की जाए, तो wordpress blogging करने के लिए काफी सही माना गया है, लेकिन जैसा कि मैंने बताया, यह पूरी तरीके से मुफ्त नहीं है, अगर आप beginner हैं और आप ब्लॉगिंग करना सीखना चाहते हैं तब आप वर्डप्रेस इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसमें कई रिस्ट्रिक्शंस होती हैं, वर्ल्डप्रेस की पूरी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते हैं, 6000 से ₹8000 वार्षिक खर्चे कर के आप wordpress का paid service का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप मुफ्त का wordpress.com इस्तेमाल करते हैं, तो आप सीमित plugins का इस्तेमाल कर पाएंगे, इसके अलावा आप अपने ब्लॉग में प्रचार यानी google adsence का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, तो ले देकर आपकी ब्लॉगिंग तो चलेगी लेकिन आप कमाई नहीं कर पाएंगे। वर्ल्डप्रेस में अगर आप एडवर्टाइज दिखाना चाहते हैं तब आपको वर्डप्रेस को पैसे देकर अपग्रेड कराना होगा।
इसीलिए मेरी आपको सलाह है कि अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप blogger.com से स्टार्ट करें, जब आपकी कमाई होने लगे तब आप अपनी ब्लॉग को wordpress.com में शिफ्ट कर ले।
भारत के लोकप्रिय हिंदी ब्लॉग और उनके मालिक कौन हैं? Bharat ke Top Hindi Blogger
बहुत से लोग अभी भी ब्लॉगिंग से कमाई हो सकती है ऐसी बातों पर विश्वास नहीं कर रहे होंगे। उन्हें लग रहा होगा यह एक झूठी बात है, और मैं आप को उल्लू बना रहा हूं। ऐसे बहुत से लोग हैं जो सबूत चाहते हैं इस लिए उदाहरण के रूप में ऐसे लोगों के बारे में जानना चाहते हैं जो ब्लॉगिंग कर रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं। तो अब हम लोग ऐसे लोगों के बारे में जानेंगे जो कि भारतीय हैं और हिंदी में ब्लॉगिंग करते हैं साथ में हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं।
1- ज्ञानी पंडित | Gyaani Pandit
ज्ञानीपंडित नाम के इस ब्लॉग को मयूर नाम के ब्लॉगर चलाते हैं, वह अपनी ब्लॉगिंग में मोटिवेशनल और इंस्पिरेशनल लेख लिखते हैं। यह हिंदी भाषा का एक बहुत बड़ा जानामाना ब्लॉगिंग वेबसाइट है। ज्ञानी पंडित ब्लॉगिंग से रोजाना 250 डॉलर कमाते हैं, अगर हम इसे रुपए में कन्वर्ट करें तो यह लगभग ₹18000 रोजाना की कमाई होती है.
2- दीपावली डॉट को डॉट इन | Deepawali.co.in
इस ब्लॉगिंग वेबसाइट के मालिक पवन अग्रवाल हैं, मध्यप्रदेश के भोपाल से संबंधित है. यह अपने ब्लॉगिंग वेबसाइट में ज्ञानवर्धक जानकारियों को शेयर करते हैं. यह रोजाना $190 डॉलर के आसपास कमाते हैं, अगर इसे रुपए में कन्वर्ट करें तो यह लगभग ₹13000 होते हैं.
3- अच्छी खबर | Achchi Khabar
इस ब्लॉगिंग वेबसाइट के फाउंडर गोपाल मिश्रा है इन्होंने इस ब्लॉगिंग वेबसाइट की शुरुआत 2010 में की थी, उनका लक्ष्य इस ब्लॉगिंग को स्टार्ट करने का यह था कि लोग इंटरनेट में अच्छी जानकारियां प्राप्त करें, और वह जानकारियां हिंदी में हो. गोपाल मिश्रा ब्लॉगिंग को फुल टाइम बिजनेस के रूप में दे रहे हैं. इनकी कमाई लगभग 160 डॉलर प्रति दिन है, अगर इसे रुपए में कन्वर्ट करें तो यह लगभग ₹11000 प्रति माह होता है
4- हिंदी की दुनिया | Hindi Ki Dunia
हिंदी की दुनिया blog है जोकि कई विषयों पर आधारित हिंदी में जानकारी देती है, उदाहरण के लिए निबंध, भाषण, लेख और त्यौहार आदि पर blog लिखे जाते हैं, जो कि आसानी से आप इस ब्लॉग में पा जाएंगे. भारत में इसकी अलेक्सा रैंकिंग 5300 है, और प्रतिदिन में इसकी कमाई 180 डॉलर के आस-पास हो जाती है, रुपए में कन्वर्ट करने पर यह लगभग ₹12000 प्रति दिन हो जाता है.
5- हिंदी सोच | Hindi Soch
इस ब्लॉग को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रहने वाले पवन कुमार चलाते हैं. इस ब्लॉग को 2013 में चालू किया गया था, इस ब्लॉग को स्टार्ट करने की जो प्राथमिक सोच थी वह हिंदी विषय का इंटरनेट में विस्तार करना था. 2010 के आसपास बहुत कम ही Hindi blog थे, और इसलिए जानकारियां हिंदी में आसानी से उपलब्ध नहीं होती थी. भारत में उनकी ब्लॉग की रैंकिंग 6200 है, और प्रतिदिन में उनकी कमाई $135 डॉलर हो जाती है, रुपए में इसका कन्वर्जन लगभग ₹9500 रुपए रोजाना होता है
6- हिंदी में | HindiMe
यह ब्लॉग टेक्निकल जानकारी पर आधारित है, इस ब्लॉग के मालिक चंदन, सबीना और प्रभंजन है. ये लोग अपने ब्लॉग पर तकनीक पर आधारित लेख को लिखते हैं. भारत में इनके ब्लॉग की रैंकिंग 4000 है, रोजाना इनकी कमाई 90 डॉलर के आसपास है. अगर इसे रुपए में कन्वर्ट करें तो इनकी कमाई ₹7000 के आसपास प्रतिदिन होती है.
7- सपोर्ट मी इंडिया | Support Me India
इस ब्लॉक का संचालन जुम्मेदीन खान नाम के व्यक्ति करते हैं, राजस्थान के अलवर जिले से संबंधित हैं और उन्होंने अपना ब्लॉग 2015 में चालू किया था. यह अपनी वेबसाइट में ब्लॉगिंग कैसे करें और search Engine Optimization यानी SEO के बारे में बताते हैं. भारत में इनकी रैंकिंग 8000 के लगभग है. और यह प्रतिदिन ₹6000 कमाते हैं
8- माय बिग गाइड | Mybigguide
इस ब्लॉग के मालिक अभिमन्यु भरद्वाज हैं, इन्होंने अपना ब्लॉग 2014 में शुरू किया था, यह अपने ब्लॉग में कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी के बारे में बताते हैं. इनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम ब्लाक कंप्यूटर है, यहां पर वह विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर से संबंधित जानकारी को प्रस्तुत करते हैं. इनकी भारत में रैंकिंग 6200 के आसपास है, और यह प्रतिदिन लगभग ₹6000 कमाते हैं.
9- वन हिंदी | 1Hindi
इस ब्लॉग के मालिक विजय कुमार हैं यह अपने ब्लॉग में हेल्थ से संबंधित टिप्स देते हैं, इसके साथ ही पर्सनल डेवलपमेंट पर भी यह ब्लॉग लिखते हैं. भारत में इन की रैंकिंग लगभग 6200 है, और रोजाना यह ₹5000 तक कमा लेते हैं.
10- हिंदी साहित्य दर्पण | Hindi Sahitya Darpan
इस ब्लॉग के मालिक निशित रंजन है. साउथ में कविता कहानियां चाणक्य नीति विदुर नीति जैसे लेखों को प्रकाशित किया जाता है. इस वेबसाइट में रोजाना 30,000 से अधिक लोग आते हैं भारत में इसकी रैंकिंग 8000 के आसपास है. इस ब्लॉग की रोजाना कमाई लगभग ₹6000 प्रतिदिन है.
ब्लॉगिंग करते समय कुछ लोग भारी गलती कर देते हैं जिससे कमाई पर असर होता है?
1- अगर blog करना है, तो इंटरेस्ट के साथ करें. अगर आप पैसे कमाने के लिए blog कर रहे हैं, तो निश्चित है आप एक रेस लगा रहे हैं और इस दौरान आप ब्लॉगिंग के साथ ईमानदारी नहीं करेंगे. और यह आपकी कमाई पर असर डालेगा. इसलिए अगर आपको ब्लॉगिंग करनी है, अपने रुचि के विषय पर ब्लॉगिंग करें, आर्टिकल लिखने के लिए समय दें, शब्द और ग्रामर पर विशेष ध्यान दें.
2- ब्लॉक से जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में लोग ब्लॉगिंग के कांटेक्ट पर ध्यान नहीं देते, और कई लोग तो दूसरे की ब्लॉक से डाटा चोरी करके अपने ब्लॉग में डालते हैं, ऐसे लोगों को बहुत ज्यादा लाभ नहीं होता है. और उनकी आमदनी प्रभावित होती है. इसलिए ब्लॉगिंग के दौरान जो कांटेक्ट ऑफ लिख रहे हैं, उस पर विशेष ध्यान दें.
3- ब्लॉग स्टार्ट करते समय, ब्लॉगिंग की जो टॉपिक्स है उसमें ज्यादा कैटेगरी को ना डालें, जैसे बहुत से लोग blog में स्टार्ट करते हैं तो वह हर तरह के कैटेगरी में लेख लिखना चालू कर देते हैं, जिससे उनकी ब्लॉगिंग कांटेक्ट पर असर पड़ता है, इसलिए जब स्टार्ट कर रहे हो तो कम कैटेगरी रखें और धीरे-धीरे फिर कैटेगरी को बढ़ाएं. उदाहरण के लिए अगर मैं कोई कहानी से संबंधित blog स्टार्ट करता हूं तो मैं दो या तीन कैटेगरी से blogging ko start करूंगा जैसे – ज्ञानवर्धक कहानियां, नैतिक कहानियां और पंचतंत्र कहानियां, फिर धीरे-धीरे मैं और प्रकार की कहानियों की कैटेगरी को बाद में जोड़ता जाऊंगा. लेकिन शुरू में मैं कम कैटेगरी को रखूंगा.
4- कई लोग ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में कई blog चालू कर देते हैं, और क्योंकि ज्यादा स्टाफ ना होने की वजह से, वह सभी blog पर ध्यान दे नहीं पाते, जिसकी वजह से भी उनके सभी blog सही तरीके से कमाई नहीं कर पाते. इसलिए जब तक आपके पास स्टाफ ज्यादा ना हो तब तक एक blog या वैबसाइट पर ही काम करें।
5- ब्लॉग लिखने के बाद, ग्रामर और अक्षर को चेक करने के लिए अपने ब्लॉग को दोबारा पढ़ें, कई लोग blog लिखकर के दुबारा चेक नहीं करते और पब्लिश कर देते हैं, और अगर blog में अक्षर गलत है या ग्रामर गलत है तो वह पोस्ट गूगल मे rank नहीं कर पाती है, और आपकी मेहनत बेकार चली जाती है.