इंटरनेट का सही इस्तेमाल करके कई लोग लाखो रूपय घर बैठे कमा रहे हैं। कुछ लोग youtube के जरिये अच्छा पैसा कमा रहे हैं तो जिनहे लिखने का शौक हैं वो blogging के जरिये लाखो रूपय कमा रहे हैं। दूर-दराज गाँव मे रहने वाले कम उम्र के लड़के blogging करके 2 से 4 लाख रूपय महीने कमा रहे हैं।
Blogging के लिए अभी तक लोग blogspot या फिर wordpress का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब blogging के फील्ड मे अब कई होस्टिंग कंपनिया मैदान मे आ गई हैं जो लोगो blogging प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रही हैं। इनही मे से एक हैं godaddy website maker जो अब blogging करने के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रही हैं।
Godaddy के इस प्लेटफॉर्म मे जाकर आप फ्री मे अपनी एक वैबसाइट या blog को बना सकते हैं, godaddy builder मे वैबसाइट या blog बनाने के लिए, user को किसी भी प्रकार के coding ज्ञान की आवश्यकता नहीं हैं, सिर्फ माऊस से क्लिक करके कुछ ही मिनटो मे आप एक वैबसाइट या ब्लॉग को क्रिएट कर सकते हैं।
वैबसाइट बनाने के लिए domain की जगह subdomain देगा साथ मे hosting के लिए स्पेस godaddy आपको फ्री मे देगा।
जरूरत पड़ने पर आप अपनी वैबसाइट को अपग्रेड कर सकते हैं। इसके लिए godaddy web builder ने चार प्लान बनाए हैं।
पहला प्लान हैं बेसिक प्लान :
इस प्लान मे आपको दो विकल्प मिलेंगे एक तो महीने-महीने आप पैसे दे सकते हैं, दूसरा आप पूरे साल का एकबार मे दे सकते हैं।
अगर आप बेसिक प्लान का महिने वाला प्लान चुनते हैं तो आपको हर महीने 299 प्रति महीने पेमेंट करने होंगे, लेकिन अगर आप पूरे साल का एक बार मे पेमेंट करते हैं तो आपको हर महीने के सिर्फ 199 रुपय ही देने होंगे।
ये प्लान उन लोगो के लिए लाभकारी हैं जिन्हे अपने निजी उपयोग के लिए कोई वैबसाइट बनाना चाह रहे हैं।
दूसरा प्लान हैं standard प्लान हैं-
इस प्लान मे अगर आप महीने महीने पेमेंट करना चाहते हैं तो आपको हर महीने 649 रुपय का पेमेंट करना होगा, लेकिन अगर आप पूरे साल का एक बार मे ही पेमेंट करना चाहते हैं तो 399 प्रति महीने के हिसाब से पेमेंट करना होगा। ये प्लान उन लोगो के लिए सही हैं, जिनहोने अपना बिजिनेस अभी अभी स्टार्ट किया हैं।
तीसरा प्लान हैं प्रीमियम प्लान –
यह प्लान ऐसे लोगो के लिए ठीक हैं जिनका बीजिनेस स्थापित हो चुका हैं, और दिन मे काफी लोग वैबसाइट मे विजिट करते हैं, अगर आप ब्लॉग स्थार्ट करना चाहते हैं तो ये प्लान आपके लिए ठीक रहेगा। इस प्लान के तहत अगर आप हर महीने पेमेंट करना चाहते हैं तो आपको 999 रुपय प्रति महीने देने होंगे, लेकिन अगर आप पूरे साल का एक बार मे देते हैं तो आपको 599 रुपय प्रति महीने के हिसाब से देने होंगे।
चौथा प्लान ecommerce प्लान हैं –
यह प्लान ज्यादा ट्राफिक वाले वैबसाइट के लिए हैं, अगर आपकी वैबसाइट मे दिन मे लाखो ट्रेफिक आता हैं तब आपको ये वाला प्लान ही लेना चाहिए। इस प्लान मे अगर आप हर महीने पेमेंट देना चाहते हैं तो इस प्लान मे 1399 रुपय प्रति महीने के हिसाब से आपको पेमेंट करने होंगे लेकिन अगर आप पूरे साल का पेमेंट करते हैं तो आपको 999 रुपय प्रति महीने के हिसाब से पेमेंट करना होगा।
ध्यान देने वाली बात ये हैं की अगर आप blogspot या फिर wordpress मे काम कर चुके हैं तो godaddy web builder आपको थोड़ा अलग लगेगा,