Lyrics in Hindi –  Nahi Jaana  Song – नहीं जाना नहीं जाना -सचिन संघवी

Lyrics in Hindi – Nahi Jaana Song – नहीं जाना नहीं जाना -सचिन संघवी

यह गाना इंटरनेट मे धूम मचा रहा हैं, इस गाने को लोग नहीं जाना नहीं जाना (Nahi Jaana Song) के नाम से खोज रहे हैं एवं सुन रहे हैं, इस गाने को सचिन संघवी (Sachin Sanghvi) ने गाया हैं। Nahi Jaana Song के गाने के बोल/ Lyrics आप यहाँ प्राप्त कर सकते हैं।
 
मैं तुझको देखूँ तोह
जाने क्या हो जाता है
बातें सौ करनी है
पर होंठो पे ताला लग जाता है
हो कुछ भी कहे बिन आंखों से लेकिन
सारी तू बातें करे हय
छलके जो ऐसे प्यार तेरा ये
दिल बेकाबू करे
नहीं जाना नहीं जाना:
नहीं जाना नहीं जाना रे
एक पल भी मुझे
तन्हा छोड के माही
नहीं रह पाना नहीं रह पाना:
हाय तेरे बिना नहीं रहना:
एक पल भी जुदा मैं तुझसे ओ माही
हो अब जो जिया मे घर है किया रे
तू छोडना न कभी:
चाहे, न दे किराया न कुछ गिरवी
माफ़ तुझे हैं, सभी
(ब्रेक कुछ समय के लिए)
चाहे मैं जितना देखूं तुम्हें
पर जी ये भरता नहीं
ऐसी मूसीबत हैं सामने पर
दिल इस से लड़ता नहीं, ओ……
इतना सा वादा मुझसे तू कर ले
दिल न तोडना, मेरा कभी:
फिर चाहे, न दे किराया.. ना कुछ गिरवी
माफ़ तुझे है सभी
नहीं जाना नहीं जाना:
नहीं जाना नहीं जाना रे
एक पल भी मुझे
तन्हा छोड के माही
नहीं रह पाना नहीं  रह पाना:
हाय तेरे बिना नहीं रह पाना:
एक पल भी जुदा मैं तुझसे ओ माही
नहीं जाना नहीं जाना:
नहीं जाना नहीं जाना रे
एक पल भी मुझे
तन्हा छोड के माही
नहीं रह पाना नहीं रह पाना:
हाय तेरे बिना नहीं रह पाना:
एक पल भी जुदा मैं तुझसे ओह माही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *