loco pilot salary, loco pilot kaise bane, loco pilot, assistant loco pilot salary, assistant loco pilot, railway loco pilot qualification, assistant loco pilot qualification, rrb loco pilot, salary of loco pilot in indian railways, loco pilot लोको पायलट, भारतीय रेलवे loco pilot, loco pilot matlab kya hota hai, loco pilot ka matlab, loco pilot योग्यता, रेलवे loco pilot, loco pilot all details, loco pilot वेतन, loco pilot 10th pass, लोको पायलट की सैलरी, रेलवे लोको पायलट की सैलरी, असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी, असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी कितनी होती है, लोको पायलट की सैलरी कितनी होती है, लोको पायलट सैलरी इन रेलवे, लोको पायलट की सैलरी कितनी है, लोको पायलट कैसे बने, लोको पायलट की सैलरी क्या है

लोको पायलट की सैलरी कितनी होती हैं? loco pilot salary | loco pilot kaise bane

loco pilot salary  : भारत मे जब कभी किसी दूसरे राज्य या फिर किसी दूसरे शहर लोगो को जाना होता हैं तो वो यात्रा के लिए ट्रेन को ही प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि ट्रेन मे यात्रा निजी वहाँ की तुलना मे ज्यादा आरामदायक होती हैं। लेकिन हम मे से बहुत ही कम लोग होते हैं जो ट्रेन मे तो यात्रा करते हैं पर ट्रेन को चलाने वाले चालक को देख पाते हैं। ट्रेन को चलाने वाले चालक को क्या कहते हैं, यह भी हम मे से बहुत ही कम लोगो को पता होगा। तो आज इस लेख के माध्यम से हम उन प्रश्नो के उत्तर के बारे मे जानेंगे जो ट्रेन के चालक से जुड़े होते हैं और अक्सर हमारे अमन मे उठाते हैं, जब भी हम ट्रेन की यात्रा करते हैं।

ट्रेन को चलाने वाले चालक को क्या कहते हैं?

दोस्तो यह बहुत ही आम प्रश्न हैं जो हर किसी के मन मे उठता हैं, दोस्तो ट्रेन को चलाने वाले चालक को बहुत से लोग ड्राइवर या फिर ट्रेन ड्राइवर कह के पुकारते हैं पर यह गलत हैं। ट्रेन को चलाने वाले चालक को लोको पायलट कहा जाता हैं। ट्रेन के लोको पायलट की ज़िम्मेदारी बिलकुल हवाई जहाज के पायलट की तरह ही होती हैं। हालांकि ट्रेन के लोको पायलट और हवाई जहाज के पायलट मे बहुत अंतर होता हैं।

See also  SBI ने निकाली हैं 1422 पद पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2022

लोको पायलट बनाते कैसे हैं?

loco pilot kaise bane -> लोको पायलट बनने के लिए उम्र की सीमा निर्धारित हैं, जो भी लोको पायलट बनना चाहता हैं उसे ध्यान रखना होगा की उसकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 28 वर्ष तक के बीच मे होनी चाहिए। इसके अलावा लोको पायलट कम से कम 10वीं पास होना चाहिए और किसी भी ट्रेड मे मान्यता प्राप्त संस्था से आईटीआई होना अनिवार्य हैं। जिनके पर इंजीनियरिंग का डिप्लोमा हैं ऐसे लोग भी लोको पायलट के लिए आवेदन कर सकते हैं। रेलवे लोको पायलट बनाने के लिए प्रतिवर्ष परीक्षा का आयोजन करता हैं, जो योग्य ऊमीद्वार इस परीक्षा को पास कर लेता हैं। उसे कठिन मेडिकल परीक्षा पास करना होता हैं।

लोको पायलट की सैलरी  (loco pilot salary) कितनी होती हैं?

loco pilot salary -> लोको पायलट की वेतन समय समय मे बदलती रहती हैं, लेकिन औसतन किसी लोको पायलट की सैलरी लगभग 40,000 रूपय प्रति महीने होती हैं। हालांकि अनुभव के आधार पर सैलरी 20,000 से लेकर 80,000 तक हो सकती हैं।

लोको पायलट की नौकरी कैसी होती हैं?

लोको पायलट की नौकरी आसान नहीं होती हैं। सबसे पहली बात लोको पायलट बनने का मतलब हैं की लगातार यात्रा, और भारतीय ट्रेन मे इंजन मे टॉइलेट नहीं होता हैं, जिसकी वजह से लोको पलट को कई बार अपने टॉइलेट को अगले स्टेशन के आने तक रोका पड़ता हैं, जिसकी वजह से उन्हे आगे चलकर कई बीमारियो का सामना करना पड़ता हैं। एक अकड़ो के हिसाब से लगभग 15 प्रतिशत लोको पायलेट पथरी, प्रोस्टेट और बबसीर जैसी बीमारियो से ग्रसित होते हैं। हालांकि अब ट्रेनों मे टॉइलेट बनाने लगे हैं, लेकिन अक्सर यात्रा के दौरान लोग टॉइलेट जाना पसंद नहीं करते हैं।इसके अलावा परिवार से भी उन्हे ज़्यादातर समय दूर रहना होता हैं, और जीवन का ज्यादा समय ट्रेन या फिर रेलवे स्टेशन मे ही बीतता हैं।

See also  पुलिस मे IG कैसे बने? और IG का काम क्या होता हैं?

क्या लोको पायलट का इंटरव्यू होता है?

नहीं, रेलवे के द्वारा एमसीक्यू प्रकार के ऑनलाइन परीक्षा ली जाती हैं, और परीक्षा के 3 चरण से गुजरने के बाद सबसे ज्यादा अंक पाने वाले व्यक्ति को लोको पायलट के  लिए चुन लिया जाता हैं। लोको पायलट चुनने के लिए किसी भी प्रकार का कोई इंटरव्यू नहीं होता हैं।

लोको पायलट कौन से ग्रुप में आता है?

लोको पायलेट की परीक्षा ग्रुप सी कैटेगलरी मे आता हैं। इस परीक्षा से चुने हुये उम्मीदवार को सहायक लोको पायलट के लिए चुना जाता हैं। लोको पायलेट के लिए सीधी भर्ती नहीं होती हैं। पहले ग्रुप सी कैटेगरी मे सहायक लोको पायलेट की परीक्षा देनी होती हैं, उसके बाद प्रमोशन मिलता हैं, तब जा कर कोई व्यक्ति लोको पायलट बंता हैं। लोको पायलट एक प्रमोशनल पोस्ट होती हैं।

Keyword – loco pilot salary, loco pilot kaise bane, loco pilot, assistant loco pilot salary, assistant loco pilot, railway loco pilot qualification, assistant loco pilot qualification, rrb loco pilot, salary of loco pilot in indian railways, loco pilot लोको पायलट, भारतीय रेलवे loco pilot, loco pilot matlab kya hota hai, loco pilot ka matlab, loco pilot योग्यता, रेलवे loco pilot, loco pilot all details, loco pilot वेतन, loco pilot 10th pass, लोको पायलट की सैलरी, रेलवे लोको पायलट की सैलरी, असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी, असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी कितनी होती है, लोको पायलट की सैलरी कितनी होती है, लोको पायलट सैलरी इन रेलवे, लोको पायलट की सैलरी कितनी है, लोको पायलट कैसे बने, लोको पायलट की सैलरी क्या है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *