Feelings Female Version (Haryanvi Song) Lyrics – Vatsala | Sumit Goswami

इस गाने को वत्सला नाम की सिंगर ने गाया हैं, जबकि इस गाने को सुमित गोस्वामी ने लिखा हैं, इस गाने का म्यूजिक विक्की सिंह ने कम्पोज़ किया हैं। यह गाना फ़ीमेल वर्जन हैं।
Song के Lyrics नीचे दिये हुये हैं-
फीलिंग से भरा तेरा दिल,
लुटके ले गया मेरा थोडी वाला तिल
अकेला मेरा यार तेरी रानी कोई ना
तू है मेरा राजा ने तू है मंजिल
फीलिंग से भरा तेरा दिल,
लुटके ले गया मेरा थोडी वाला तिल
अकेला मेरा यार तेरी रानी कोई ना
तू है मेरा राजा ने तू है मंजिल
धड़कन मेरी तू है जिंदगी है
रूह मेरी तेरी रूह की दीवानी है
हो चेहरा मेरी ना नज़र हटी
जानलेवा तेरी आँखों में शैतानी है
दुनिया तू मेरी तुही रब है
हंसी तेरी जग से अलग है
मेरा दीन ईमान है
क्या रूह का तो तुही रब्ब है।
ईशारे तेरी करती निगाह,
आए पास मेरे चलती हवा
सच्चा प्यार मुझसे तुझसे हुआ
मेरे प्यार के तो तारे भी गवाह
मिला तू मुझे सब गया मिल।
फीलिंग से भरा तेरा दिल,
लुटके ले गया मेरा थोडी वाला तिल
अकेला मेरा यार तेरी रानी कोई ना
तू है मेरा राजा ने तू है मंजिल।
तुझसे ही सुबह मेरी तुही शाम है
होना मुझे तेरा अब सर-ए-आम है
तेरा नाम लेके दिल करता दुआ
तुझसे ही जुडा अब मेरा नाम है
मेरी जिंदगी में होगा शामी
फीलिंग से भरा तेरा दिल,
लुटके ले गया मेरा थोडी वाला तिल
अकेला मेरा यार तेरी रानी कोई ना
तू है मेरा राजा ने तू है मंजिल।
फीलिंग से भरा तेरा दिल,
लुटके ले गया मेरा थोडी वाला तिल
अकेला मेरा यार तेरी रानी कोई ना
तू है मेरा राजा ने तू है मंजिल।
 
आप गाने को यूट्यूब मे सुन सकते हैं, हमने नीचे उसका लिंक दिया हुआ हौं।

See also  Badshah – Bad Boy x Bad Girl Lyrics | Mrunal Thakur | Nikhita Gandhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *