कई बार इंटरव्यू मे ऐसे प्रश्न पुछे जाते हैं, जिनका मकसद सिर्फ केंडीडेट के स्टेट ऑफ माइंड (हाजिर जबाबी) को जानने के लिए होता हैं। सुनने मे यह प्रश्न बहुत अटपटे होते हैं, फिर भी इन प्रश्नो के पीछे दिमाग और हाजिर जबाबी का बड़ा महत्व होता हैं।
तो आइये बिना देर किए हुये इन प्रश्नो के बारे मे जानते हैं-
प्रश्न 1 – ऐसा क्या हैं जो आपका हैं, पर दूसरे लोग इसका इस्तेमाल आपसे ज्यादा करते हैं?
उत्तर- आपका नाम
प्रश्न 2- ऐसी कौनसी चीज हैं जिसके पास 4 उंगली और एक अंगूठा हैं, पर फिर भी वह निर्जीव हैं?
उत्तर – दस्ताना
प्रश्न 3- ऐसा कौन सी चीज हैं, जिसे आप अपने बाए हांथ मे पकड़ सकते हैं, परंतु अपने दाए हाथ मे नहीं पकड़ सकते?
उत्तर- आपका दायाँ हाथ आप अपने दाए हाथ मे नहीं पकड़ सकते
प्रश्न 4- एक आदमी रोज दाढ़ी बनाता हैं, फिर भी उसकी दाढ़ी हैं, क्या आप उस व्यक्ति के बारे मे बता सकते हैं, कौन हैं वह आदमी?
उत्तर- नाई (वह रोज दाढ़ी बनाता हैं, लेकिन दूसरों की)