BCA ka full form

BCA क्या हैं और BCA की योग्यता तथा टॉप विश्वविद्यालय

बीसीए का परिचय :

BCA का पूरा नाम बेचलर ऑफ कम्प्युटर एप्लिकेशन (Bachelors of Computer Application) हैं। यह कोर्स तीन वर्ष का होता हैं लेकिन नयी शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थी चाहे तो 4 वर्ष का BCA कोर्स कर सकते हैं। सेमेस्टर के हिसाब से यह कोर्स 6 सेमेस्टर या फिर 8 सेमेस्टर का होता हैं। यह कोर्स उन केंडीडेट के लिए होता हैं, जो कम्प्युटर एप्लिकेशन या फिर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलोजी मे अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। अगर कोई व्यक्ति सॉफ्टवेयर डेवलपर, एप्लिकेशन प्रोग्रामर आदि बनाना चाहता हैं, तो वह बीसीए के माध्यम से बन सकता हैं।

बीसीए मे admission की योग्यता :

BCA मे प्रवेश पाने के लिए 12वीं की परीक्षा कम से कम 50% से उत्तीर्ण करना जरूरी हैं। इसके अलावा कुछ विश्वविद्यालय विज्ञान संकाय (Science Stream) के विद्यार्थियो को ही बीसीए मे प्रवेश देती हैं, तथा कुछ विश्वविद्यालय सभी तरह के 12वीं पास विद्यार्थियो को बीसीए मे प्रवेश देती हैं।

BCA क्यो करे?

बीसीए कोर्स करने के कई सारे कारण हो सकते हैं, जिनमे से कुछ कारण को हम नीचे बताने जा रहे हैं।

  1. BCA करने वाले छात्र के लिए सबसे बड़ी खुश खबरी ये हैं, की वर्तमान समय मे आईटी क्षेत्र बहुत तेजी से बढ़ा हैं, जिसकी वजह से लाखो नौकरियों का निर्माण हो रहा हैं। जब कोरोना मे सभी सेक्टर नुकसान झेल रहे थे, तब आईटी का क्षेत्र तेज गति से बढ़ रहा था।
  2. BCA और BTECH लगभग समतुल्य हैं, दोनों ही 4 वर्ष के कोर्स हैं। लेकिन BTECH मे फीस ज्यादा लगती हैं, जबकि BTECH की तुलना मे BCA मे फीस कम लगेगी।
  3. कई विश्वविद्यालय ने अब BCA को विषय आधारित बाँट दिया हैं, यानि अगर आप Data Science के क्षेत्र मे काम करना चाहते हो तो आप Data science आधारित BCA कर सकते हैं। अगर आप बीसीए के बाद प्रोग्रामर या फिर सॉफ्टवेर इंजीनियर बनना चाहते हो तो आप सामान्य BCA कोर्स कर सकते हैं।
  4. BCA करने मात्र से भी आप लगभग 2.5 लाख से लेकर 5 लाख तक की IT जॉब पा सकते हैं।
  5. बीसीए मे प्रेक्टिकल ज्ञान और थ्योरी ज्ञान मे बराबर फोकस किया जाता हैं। एकप्लीकेशन स्ट्रीम का होने की वजह से यह कोर्स कम्प्युटर के दूसरे कोर्स की तुलना मे सही सबजेक्ट शामिल करता हैं। उदाहरण के लिए बीसीए का फोकस सॉफ्टवेयर निर्माण मे ज्यादा होता हैं, जबकि बीएससी का फोकस कम्प्युटर को जानने और कम्प्युटर हार्डवेयर मे ज्यादा होता हैं।
See also  सरकारी राशन की दुकान कैसे खोलें 2022 में होगी अच्छी कमाई (sarkari rashan ki dukan)

बीसीए के टॉप विश्वविद्यालय

  1. IGNOU Delhi – Indira Gandhi National Open University
  2. SRM University Chennai – SRM Institute of Science and Technology
  3. VIT Vellore – Vellore Institute of Technology
  4. APSU REWA – Awadhesh Pratap Singh University, Rewa, Madhya Pradesh
  5. UNIPUNE (Pune University) – Savitribai Phule Pune University
  6. Panjab University, Chandigarh
  7. Symbiosis Institute of Computer Studies and Research(SICSR), Pune
  8. Indian Institute of Information Technology & Management (IITM), Gwalior

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *