Hindi Jokes – पप्पू जोक्स और चुट्कुले

Hindi Jokes – पप्पू जोक्स और चुट्कुले

Table of Contents

पप्पू- पापा, कल हम मालामाल हो जाएंगे!

पापावह कैसे?        

पप्पू- कल हमारे गणित के शिक्षक पैसे

को रुपये में बदलना सिखाएंगे।


 

See also  मजेदार किस्सा - किसान, पत्रकार और भैंस (हंस हंस के लोटपोट)

पप्पू अपने घर के बाथरूम में बैठा कपड़े धो रहा था….

दोस्त बोला यार तुमने तो काम वाली बाई रखी थी,

फिर कपड़े तुम क्यों धो रहे हो..?

पप्पू बोला-मैंने उसके साथ शादी कर ली यार…


 

टीचर-पप्पू यमुना नदी कहां बहती है?

पप्पू-जमीन पर..

टीचर- नक्शे में बताओ कहां बहती है?

पप्पू-नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा…


 

पप्पू-हम पानी क्यों पीते हैं…?

फेकूमैं बताता हूं..

पप्पू-अच्छा तो बता..

फेकू- क्योंकि हम पानी को खा नहीं सकते।

मैं बचपन से ही जीनियस हूं पर कभी घमंड नहीं किया..


 

पप्पू डिनर करने बैठा,

तभी उसकी रोटी के ऊपर से चूहा गुजर गया..

फेकूमुझे नहीं खानी चूहे के पैर से रौंदी हुई यह रोटी..

पप्पू-खाले यार…

कौन-सा चूहे ने चप्पले पहन रखीं थीं..


 

यमराज-मैं तेरी जान लेने आया हूं…

पप्पूले जाइए वो पड़ोस में 3 घर छोड़कर रहती है..,

उसका नाम चम्पा है…


 

चप्पू-यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है.?

पप्पूगूगल डार्लिंग..

चप्पू– ये कैसा नाम हुआ?

पप्पूक्या करूं, सवाल एक करता हूं,

और जवाब 100 मिलते हैं…


 

एक चोर पप्पू का मोबाइल लेकर भाग गया।

पप्पू हंसने लगा…।

दोस्त-वो तुम्हारा मोबाइल लेकर भागा और तुम हंस रहे हो।

पप्पू-भागने दो, चार्जर तो मेरे पास है..।


 

एक दिन पप्पू समोसा खोलकर सिर्फ अंदर का आलू खा रहा था

एक आदमी ने पूछा-ये क्या कर रहे हो,

तुम पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहे

पप्पूक्योंकि मैं बीमार हूं,

डॉक्टर ने बाहर की चीज खाने से मना किया है..


 

See also  Hindi Jokes - पति पत्नी के हिन्दी जोक्स और चुट्कुले

ट्रेन चली और पप्पू जल्दी-जल्दी डिब्बे में चढ़ गया.

टीटी– दिखता नहीं ये लेडीज डिब्बा है?

पप्पू -सॉरी जी, मुझे लगा आप मर्द हो।


 

पप्पू-सर मेरी पत्नी मेरे साथ बाहर जाना चाहती है..छुट्टी चाहिए..

बॉस-छुट्टी नहीं मिलेगी…

पप्पू-थैंकू यू सो मच सर जी..

मै जानता था,मुसीबत के वक़्त आप ही काम आएँगे…

 


 

टीचर-पप्पू एक स्टोरी सूनाओ विथ मॉरल..!!

पप्पू मैने उसको फोन किया वो सो रही थी…

फिर उसने मुझे फोन किया मैं सो रहा था

मॉरल-जैसी करनी  वस भरनी.

 
 


 

पप्पू अपनी खूबसूरत बीबी के साथ कार में बैठा।

ड्राइवर ने शीशा इस तरह सेट किया

कि उसकी बीबी उसमें नजर आने लगी..।

पप्पू यह देखकर ग़ुस्से में बोला-

बदमाश, मेरी बीबी को देखता है.....पीछे बैठ…कार मैं चलाऊंगा.!

 
 


 

टीचर-A B C सुनाओ..

पप्पू-A B C D …

टीचर-और सुनाओ..??

पप्पू-सब बढ़िया है टीचर जी,

आप सुनाओ क्या चल रहा है.. 

 


 

टीचर-अगर कोई मोटी लड़की  पलट के वापस आए तो

इस सेंटेन्स को इंग्लीश मे क्या कहेंगे ?

पप्पू-गोल माल रिटर्न्स…

 
 


 

पप्पू एक लड़की के साथ चिप्स खा रहा था

लड़की ने प्यार से उसके आँखों में आंखे डाल के पूछा,

कुछ फील कर रहो  हो..?

पप्पू ,हाँ ,कमीनी तू मुझसे ज्यादा  चिप्स खा रही है..

 


 

पप्पू परीक्षा में खाली बैठा हुआ था।

कुछ भी लिख नहीं रहा था।

टीचर-तुम कुछ लिख क्यों नहीं रहे?

पप्पू-कुछ आ नहीं रहा।

टीचर-कुछ तो आ रहा होगा?

पप्पू-हाँ…।

टीचर-क्या….?

पप्पू-रोना..!!!

 

See also  Hindi Jokes - हिन्दी मे हंसी मज़ाक चुट्कुले

 

पप्पू परीक्षा में खाली बैठा हुआ था।

कुछ भी लिख नहीं रहा था।

टीचर-तुम कुछ लिख क्यों नहीं रहे?

पप्पू-कुछ आ नहीं रहा।

टीचर-कुछ तो आ रहा होगा?

पप्पू-हाँ…।

टीचर-क्या….?

पप्पू-रोना..!!!

 


 

पप्पू और लड़की

पप्पू-आपने पहचाना मुझे..?

लड़की-नहीं, आप कौन..?

पप्‍पू-मैं वही जिसे आपने कल

भी नहीं पहचाना था।

 


 

पप्पू कॉलेज की लड़की से बोला

आइ लव यू, अब तुम मुझे बोलो..”

गर्ल –“मैं अभी जा कर सर को बोलती हूँ”

पप्पू-“पगली सर को मत बोल, उनकी शादी हो गयी है”..

 


 

पप्पू-यार,मेरे पापा बड़े डरपोक हैं,

दोस्त- कैसे…. ?

पप्पू-जब भी रोड क्रॉस करते है मेरा हाथ कस के कर पकड़ लेते है,

और बोलते हैं छोड़ना मत..!!!!

 


 

पप्पू-मुझे एक बेहद खूबसूरत लड़की की तलाश है..,,,

लड़की-लो मै आ गयी…..

पप्पू-ठीक किया अब उसे खोजने में मेरी मदद करो...!!

 


 

पप्पू पार्टी से रात को देर से घर गया।

अगले दिन दोस्तों ने उससे पूछा-बीवी ने कुछ कहा तो नहीं??

पप्पू –न न, कुछ खास नहीं…

ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने थे…


 

पप्पू-कैसी  सब्ज़ी  बनाई  है,

बिलकुल  गोबर  जैसा  स्वाद  है  !

पापा-हे  भगवान! न  जाने 

इसने  क्या-क्या  खा  के  देखा  हुआ  है …

गोबर  का  स्वाद  भी  पता  है ..!‌

 


 

आज पप्पू ने विज्ञान को हिला डाला

टीचर-छिपकली कौन  है .?

पप्पू-छिपकली एक गरीब मगरमछ हे जिसे बचपन में

Born-Vita नही मिला और वो कुपोसण का शिकार हुई..।


 

बिट्टू-तुमने कौन-सा नेट लगाया है ?
पप्पू – बीएसएनएल का….
बिट्टू-मंथली क्या देते हो ?
पप्पू -गालियाँ ..!!!!!!!!!!


 

पप्पू टैक्‍सी ड्राइवर से।

पप्पू-मां दुर्गा के मंदिर चलोगे क्‍या?

टैक्‍सी ड्राइवरहाँ साहाब।

पप्पू-ठीक है,

वापस लौटते समय मेरे लिए प्रसाद लेते आना।


 

मास्टर–एक ऐसी औरत जो आज तक,,..

कभी ना हँसी हो..!!

उसे क्या कहेंगे ??

पप्पू – “हसीना”


 

पहली मुलाकात में नई प्रेमिका और पप्पू-

लड़की-“तुम क्या करते हो?”

पप्पू-“मैं टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ नौकरी कर रहा था.,.

लेकिन अब मैं छोड़ दिया।”

लड़की-“हे भगवान, लेकिन क्यों?”

पप्पू-“कौन साला सुबह-सुबह उठ के पेपर डालने जाये।”


 

पप्पू को एक अनजान नम्बर से मैसेज आया!!!

उसने अपने सब दोस्तों से वो मैसेज पेपर पे लिखवाया।

दोस्‍त-ये तू क्‍या कर रहा हैं।

पप्‍पू-सबकी लिखावट मैसेज की लिखावट से मैच करने के लिये.!

 


 

पप्पू पत्नी से-मैच वाला चैनल लगाओ।

पत्नी: नहीं लगाउंगी..।

पप्पू-देख लूंगा।

पत्नी- क्या देख लोगे??

पति-यही चैनल जो तुम देख रही हो..!


 

पप्पू-पापा आप इंजिनियर कैसे बने ?? . .

पापा-बेटा, उसके लिये बहूत दिमाग की ज़रूरत पड़ती हैं

और बहुत मेहनत से पढा़ई करनी होती है ! . . .

पप्पू-हां, जानता हूं, इसीलिये ही तो पूछ रहा हूँ,

कि आप इंजिनियर कैसे बने..?? .

पापा –……दे थप्पड़…