Hindi Jokes – प्रेमी प्रेमिका के हिन्दी जोक्स और चुटकुले

Hindi Jokes – प्रेमी प्रेमिका के हिन्दी जोक्स और चुटकुले

Table of Contents

प्रेमी प्रेमिका से- डार्लिंग मुझे तुम्हारी आँखों

में सारी दुनिया दिखाई देती है।

पीछे से एक बूढा बोला-

हमारी गाय नहीं मिल रही! दिखे तो बताना।


 

See also  Hindi Jokes - पति पत्नी के हिन्दी जोक्स और चुट्कुले

प्रेमिका – क्या तुम मेरे लिये चाँद तोड़ के ला सकते हो?

प्रेमी- फिर धरती के चक्कर तेरा बाप लगाएगा।


 

प्रेमिका- मेरी आँख में कुछ गिरा है! देखना जरा।

प्रेमी (आँख में देख कर)- एक तिनका है! क्यों न इसे आँख

में ही रहने दिया जाये?

मैं अगर तुम्हारी आँखों में डूबने लगूंगा तो मुझे सहारा तो मिल जायेगा।

 


प्रेमी- मैं उस लड़की से शादी करूंगा

जो बढ़िया खाना बनाना जानती हो,

घर को साफ़ सुथरा रखे और उसे सादगी पसंद हो!

प्रेमिका- मेरे घर आना यह सभी गुण हमारी नौकरानी में है!


 

प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पूछा – डियर ! मैं तुम्हारे पिताजी

से शादी की बात किस समय करूं ?

प्रेमिका ने कहा – जब कभी मेरे पिताजी के पैर में जूते न हों |


 

प्रेमिका- जब तुम्हें मेरे याद आती है तो तुम क्या करते हो?

प्रेमी- मैं तुम्हरी फेवरेट आइस क्रीम खा लेता हूँ! और तुम?

प्रेमिका- मैं तुम्हरी फेवरेट सिगरेट पी लेती हूँ।


 

प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के फ़ोन पर मिस कॉल की

यह देखने के लिये की उसने उसका

नंबर किस नाम से सेव किया है।

स्क्रीन पर नाम आया मुर्गा नंबर 5।


 

दो प्रेमियों ने आत्महत्या करने की योजना बनाई।

लड़का कूद गया और लड़की नहीं कूदी!

आधे रास्ते में लड़के ने पैराशूट खोला.. 

और चिल्लाया-मुझे पता था चुड़ेल तू नहीं कूदेगी।


 

प्रेमी: जब मैं पैदा हुआ था

तब मिलिट्री वालो ने 21 तोपें चलाई थी!

प्रेमिका: कमाल है सबका निशाना चूक गया!!


 

प्रेमिका प्रेमी से- तुम्हारी ये बड़ी गंदी आदत है.

बार-बार अपनी पैंट ऊपर खिसकाते रहते हो,

तुम्हारे साथ चलने पर मुझे बहुत बुरा लगता है..

प्रेमी-पर डार्लिंग, मैं अगर पैंट ऊपर को ना

खिसकाऊं तो ये तो और भी बुरा लगेगा..


 

See also  Hindi Jokes - पप्पू जोक्स और चुट्कुले

युवती –कल मैं तुम्हारे लिए राखी लाई थी,

तुमने बंधवाई क्यों नहीं?

युवक-अगर कल मैं तेरे लिए मंगलसूत्र लाऊं.,,

तो क्या तू पहन लेगी? बात करती है…..!


 

लड़की-जानू मेरी ज्यादा याद कब आती है..

लड़काजब माँ बोलती हे आने दे तेरी बीबी को घर

के सारे काम करवाउंगी..


 

प्रेमिका-मेरी माँ भी तुम्हें बहुत पसंद करती हैं!

प्रेमी- तुम फ़िक्र मत करो मैं शादी सिर्फ

तुमसे ही करूँगा!


 

प्रेमिका-वो देखो वो लड़का उस लड़की को कितना

प्यार कर रहा है, तुम क्यों नहीं करते?

प्रेमी-मैं लड़की को जानता ही नहीं फिर कैसे प्यार करूं?


 

प्रेमिका-कुछ ऐसा कहो न जिससे

मेरी दिल की धड़कन तेज हो जाये,

मेरा दिल जोर- जोर से धड़के, मुझे कुछ-कुछ हो।

प्रेमी-भाग तेरा भाई आ रहा है।


 

प्रेमी-जल्दी से मेरी आँखों में देखो तुम्हें क्या दिखता है?

प्रेमिका-सच्चा प्यार।

प्रेमी-ओये सच्चे प्यार वाली मेरी आँख में कुछ

गिरा है जल्दी से निकाल।


 

प्रेमी प्रेमिका से बोला- समझ में नहीं आता लड़कियाँ

इतना फैशन क्यों करती हैं?

इतना भी नहीं जानते? अरे, जाल जितना

ज्यादा खूबसूरत होता है, पंछी उतने ज्यादा फँसते हैं।


 

अपने रूप पर इतना गुरूर ना कर,

सब दो दिन की मस्ती है,..,

तेरा रूप भी तब तक सलामत है,

जब तक फेयर एंड लवली सस्ती है…


 

प्रेमी-तुम शादी के बाद अपने लिये

नया घर तो नहीं मांगोगी?

प्रेमिका- नहीं मैं ऐसी लड़की नहीं हूँ

तुम अपनी माँ को अलग घर दिला देना।


 

See also  Hindi Jokes - हिन्दी मे हंसी मज़ाक चुट्कुले

प्रेमिका- मैं बहुत बोर हो रही हूँ, चलो हम छुपा–छुपी का खेल खेलते है 

“अगर तुमने मुझे ढूंढ लिया तो हम शॉपिंग करने चलेंगे”

प्रेमी- और अगर मैं तुम्हे नही ढूंढ पाया तो ?

प्रेमिका- अरे ऐसा मत कहो यार में गेट के पीछे ही छुपुंगी!


 

गर्लफ्रेंड- कहां हो तुम ? और इतनी देर से मेरी मिसकॉल अटेंड क्यों नहीं की ???

बॉयफ्रेंड- जानू ,अस्पताल में हूँ , मेजर ऐक्सिडेंट हो गया है मेरा।

गर्लफ्रेंड- वहां से कब डिस्चार्ज हो जाओगे ?

बॉयफ्रेंड-दो चार दिनों में।

गर्लफ्रेंड-ओके, कोई बात नहीं , अभी किसी से कहकर

मेरा मोबाइल रिचार्ज करवा दो ,तो हाल-चाल पूछती रहूंगी..


 

लड़कीये लो लीवर के डॉक्टर का पता।

लड़का-पर क्यों?

लड़की-ब्रेकअप कर रही हूँ, पिएगा तू देसी, मरेगा फिर इसलिए।


 

जन्मकुंडली प्रेमी-पता है? पहले मैं बहुत आवारागर्दी

किया करता था। क्या तुम भी ऐसा ही करती थी?

प्रेमिका- अब बिना गुण मिले शादी थोड़े ही हो सकती है।


 

प्रेमी प्रेमिका सेइंतजार की घड़ी बहुत लंबी होती है।

प्रेमिका-तो किसी और कंपनी की घड़ी खरीद लो।


 

प्रेमी प्रेमिका से संगीत में इतनी शक्ति है

कि पानी गरम हो सकता है।

प्रेमिका- तुम्हारा गाना सुन कर मेरा

खून खौल सकता है, तो पानी क्यों नहीं?


 

प्रेमिका-मैं अभी अभी ब्यूटी पार्लर से आ रही हूँ।

प्रेमी- अरे, आज भी बंद था क्या?


 

लड़की-रात को फोन करना..!

लड़का-नहीं रात को बात नहीं करेंगे वरना तू मर जायेगी..

लड़की-कैसे?

लड़का-आज मम्मी कह रही थी की रात को तू

जिस चुड़ैल से बात करता है,

वो मेरे हाथों मरेगी किसी दिन..


 

प्रेमिका- मैं किसी और से शादी कर रही हूँ,

तुम मुझे भूल जाओ।

प्रेमी-न तेरे आने की ख़ुशी, न तेरे जाने का गम!!!

जा बहन जा, दूसरी पटा लेंगे हम।


 

प्रेमिका-क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?

प्रेमी-हाँ।

प्रेमिका-लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है।

प्रेमी-प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते।


 

प्रेमिका-मुहब्बत के मारे को आत्महत्या से बचने का

एक मात्र तरीका शादी है!!!

प्रेमी-शादी से बचने का एकमात्र तरीका आत्महत्या है!!!


 

इश्क वो खेल नहीं जो छोटे दिल वाले खेलें,

रूह तक काँप जाती है, सदमे सहते-सहते।!!!


 

प्रेमिका ने प्रेमी से कहाअपनी शादी के लिए !!! 

तुम मां से मिलकर देखों |

प्रेमी बोला-नहीं डियर!!अब तुम्हारे सिवाय

कोई दूसरी मेरे मन में नहीं बस सकती |


 

एक खूबसूरत लडकी बस स्टैंड पर खडी थी|

एक नौजवान बोला-चांद तो रात में निकलता हैं,

आज दिन में कैसे निकल आया ?

लडकी बोली-अरे उल्लू तो रात को बोलता था,

आज दिन में कैसे बोल रहा हैं |


 

प्रेमी-कल मिलने क्यों नहीं आई?

प्रेमिका-क्योंकि हमारे घर ब्यूटीफुल ट्रैजिडी हो गई थी?

प्रेमी-ब्यूटीफुल ट्रैजिडी मतलब?

प्रेमिका-सुंदर कांड…


 

लड़का-एक ही कपड़े पहन के रोज घूमती हो

अजीब नहीं लगता ?

लड़की-ये मेरी ऑफिस यूनिफार्म है

बेरोजगार आदमी…


 

गर्लफ्रेंड उदास बैठी थी…

ब्वॉयफ्रेंड- तबीयत ठीक नहीं है क्या ?डॉक्टर को दिखा लो

गर्लफ्रेंड-दिखाया था डॉक्टर को

ब्वॉयफ्रेंड-क्या बताया उसने ?

गर्लफ्रेंड-बोल रहा था…खून में शॉपिंग की कमी है

थोड़ा मॉल वगैहरा घूम कर आओ, मूड बदलेगा तो ठीक हो जाओगी

ब्वॉयफ्रेंड-बेहोश..


 

आज बहुत दिनों बाद पुरानी महबूबा से बात हुई,

उन्होंने पूछा-कैसे हो?

हमने कहा-आंखों मे चुभन, दिल में जलन,

सांसें भी हैं कुछ थमी थमी सी,

है सब तरफ धुआं धुआं सा,

उन्होंने कहा-अभी तक हमारे इश्क में हो ?

हमने कहा-नहीं दिल्ली में हैं ।।


 

लड़की- क्या कर रहे हो ?

लड़का –दही जमा रहा हूँ।

लड़की-कब तक जमाओगे।

लड़का-अगर तुम मिल जाओ जमाना छोड़ देंगे हम। .!!

 
 


 

प्रेमिका-हैलो! कहाँ हो?

प्रेमी–मोटीवेट कर रहा हूँ।

प्रेमिका- किसे?

प्रेमी–किसे क्या मतलब?..

तेरा वेट कर रहा हूँ एक घंटे से..मोटी..!!

 
 


 

सोनू-यदि आपकी प्रेमिका खूबसूरत, समझदार,

ध्यान रखने वाली, कभी न जलने

वाली और अच्छे व्यंजन बनाने वाली हो तो उसे आप क्या नाम दोगे?

मोनूअफवाह..!!!

 
 


 

प्रेमी प्रेमिका से- इंतजार की घड़ी बहुत लंबी होती है।

प्रेमिका- तो किसी और कंपनी की घड़ी खरीद लो।..

 


 

प्रेमी-भगवान ने तुम्हें इतना सुंदर बनाने के बाद इतना मूर्ख क्यों बनाया?

प्रेमिका-हम दोनों को मिलाने के लिए!!

प्रेमी: वह कैसे?

प्रेमिका-मैं सुंदर थी इसलिए तुम मेरी तरफ आकर्षित हुए

और मैं मूर्ख थी इसलिए तुम्हारी तरफ आकर्षित हुई..

 


 

लड़की–तुम पैदल क्यों आ रहे हो
ऑटो से आना चाहिये था ना …

लड़का- तुमने ही तो कहा था
धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना..!!

 


 

लड़की-मेरा दिल मोबाइल और तुम उसका सिम हो। 
लड़की- जान एक बात पूछूँ ?
लड़की- हाँ, पूछो।।
लड़का-तुम्हारा मोबाइल ड्यूल-सिम वाला तो नहीं …..  

 


 

लड़का-नेत्र चाय नेत्र।

लड़की-अब, ये क्या है ?

लड़का-आई टी आई…!!

लड़की कोमा में…!!

 


 

लड़का–क्या कर रही हो डार्लिंग ? .

लड़की–कुछ नहीं नेट पे बैठी हूँ ?…

लड़का–तभी मैं कहूँ नेट धीमा क्यों चल रहा है.,

उठ जा मोटी…


 

लड़की-जानू,बताओ जब मैं हंसती हूँ

तो कैसी लगती हूं?

लड़का-ऐसे लगता है..,,

जैसे–नोकिया 1100 हैंग हो गया हो।

 


 

धक्का खा के ही मिलता है

और

वो भी किस्मत वालो को..!!

 


 

बॉयफ्रेंड –मै तुमसे शादी नहीं कर सकता .|

मेरे घर के लोग तुम्हें स्वीकार करने को तैयार नहीं है .|

गर्लफ्रेंड- तुम्हारे घर में कौन -कौन हैं ?

बॉयफ्रेंड-एक बीवी और तीन बच्चे ,..|

 


 

प्रेमिका –अब हमें शादी कर लेनी चाहिए |

प्रेमी – वो तो ठीक है, पर अपन

से शादी करेगा कौन ???