Hindi Jokes – टॉम एंड जेरी के चुट्कुले

Hindi Jokes – टॉम एंड जेरी के चुट्कुले

Table of Contents

टॉम-प्यार व इश्क में क्या फर्क है?

जेरी-प्यार वो है जो आप अपनी बेटी से करते हैं

और इश्क वो है जो मैं आपकी बेटी से करता हूं।


 

See also  Hindi Jokes - प्रेमी प्रेमिका के हिन्दी जोक्स और चुटकुले

टॉम-आपकी पत्नी क्यों भाग गई?

 जेरी-पता नहीं…..,,,,, 

मैं बाथरूम में नहाने गया और वो भाग गई!

टॉम-लगता है ऐसे मौके के लिये बेचारी सालों इंतज़ार करती रही!


 

जेरी-अमेरिका में कोई हमारा पता पूछेगा,

तो क्या बोलना होगा?

टॉम-धोबी घाट

 जेरी-और इंग्लिश मे बोलना हो तो!

टॉम-सिंपल है !! वाशिंग-टन..।


 

टॉम-यार मुझे एक अजीब मैसेज आया

और मेरा मोबाइल बंद हो गया।

 जेरी-क्या लिखा था उसमें ?

टॉम-बैटरी लो।

जेरी-मुझे भेज..,,

मैं सबको फॉरवर्ड करके तंग करुंगा…।

 


 

टॉम ने बहुत कठोर तपस्या की..

प्रसन्न होकर भगवान-मांगो वत्स..

क्या वर चाहिये.?

टॉम- सिस्टम से चलिये प्रभु..

पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएं आती है..

उनका क्या हुआ.?


 

टॉम-तुम्हारे बाबा 85 बर्ष के हो गए है।

सारा दिन क्या करते है ?

 जेरी-बैठे-बैठे हमारी सहन शक्ति की परीक्षा लेते है।


 

टॉम-आज मेरा दोस्त दूध पीने से मर गया

जेरी  –   कैसे….?? 

टॉम –वो दूध पी रहा था ओर भैंस उस पर बैठ गयी..


 

टॉम-बेटा ,आज स्कूल में शैतानी तो नहीं की ?

जेरी-नहीं पिता जी ,

आज तो मै शान्ति से बेंच पर खड़ा रहा….।


 

जेरी-अपने घर के बाहर उदास बैठा था।

टॉम-क्‍या हुआ यार, ऐसे क्‍यूं बैठा है।

 जेरी-यार, कोई ऐसा कारोबार बताओ

जिसमें ज्यादा मुनाफा हो?

टॉम-बस इतनी सी बात,

ऐसा करो सर्दियों में सस्ती बर्फ खरीदकर गर्मियों में बेच दो।


 

अमीर आदमी-अगर मै सुबह से

अपनी कार में निकलू तो शाम तक,,

अपनी आधी प्रॉपर्टी भी नहीं देख  सकता

टॉम  : हमारे पास भी ऐसी खटारा कार

थी। …. बेच दी…


 

See also  Hindi Jokes - पप्पू जोक्स और चुट्कुले

टॉम डॉक्टर के पास चेक-अप के लिए गया।

डॉक्टर-तुम्हारा “लीवर” सूझ गया है।

टॉम-मतलब अब इसमें ज्यादा शराब की जगह बन गयी है।


 

टॉम एंड जेरी पानी पीने गए तो गलास उल्टा पड़ा था।

जेरी-इसका तो मुँह ही बंद है।

टॉम-यह तो नीचे से भी टुटा हुआ है।


 

टॉम-अगर बिजली नहीं होती

तो क्या होता…?

जेरी-रात में कैंडल लाइट में टीवी देखना पड़ता।


 

टॉम-‘वह कौन सी उंगली है.,

जिसमें हड्डी नहीं होती.?’

 जेरी- ‘नहीं पता।’

टॉम-‘दस्ताने की………….। ‘


 

एक दिन जेरी बैंक में पैसे जमा करने गया।

कॅशियर-तुम्हारे नोट नकली है….।

टॉम-तुम्हें क्या फर्क पड़ता है?

जमा तो मेरे अकाउंट में हो रहे है ना…।


 

टॉम-यार, तू ये क्‍या देख रहा है ?

जेरी-ये मेरी गर्लफ्रेंड का लव लैटर है।

टॉम-भाई, यह तो खाली है।

 जेरी-हां, आजकल हमारी बातचीत बंद है।


 

टॉम  बहुत परेशान बैठा था।

 जेरी-अरे यार क्‍या हुआ?

टॉम-अरे यार,आज एक चोर ने मुझे

चाकू दिखाकर लूट लिया।

जेरी-तुम तो हमेशा अपने पास गन रखते हो।

टॉम-अरे यार, उसे तो मैंने छुपाकर रखा था,

नहीं तो चोर उसे भी ले जाता।


 

जहाज के साथ टॉम भी डूब रहा था,

और हंस भी रहा था।

जेरी-ओये हंस क्यूँ रहा है?

टॉम-शुक्र है मैने रिटर्न टिकट नहीं ख़रीदा।


 

टॉम-जेरी की खूब पिटाई हुई.

पर क्यूँ.,……,,,,,,,,,,,,…?

क्योंकि, दोनो बर्थडे पार्टी मे मुफ़्त का खाना खाते पकड़े गये!!

और कहने लगे-हम लड़की वालो की तरफ से हैं 


 

See also  मजेदार किस्सा - किसान, पत्रकार और भैंस (हंस हंस के लोटपोट)

टॉम-आज मैंने पानी को उल्लू बनाया।

 जेरी-वो कैसे…?

टॉम-आज मैंने नहाने के लिए पानी गर्म किया

और ठन्डे से नहा लिया..।


 

टॉम(जेरी से)-फोन पर इतनी धीमी आवाज में

किससे बात कर रहे हो?

जेरी(टॉम से)-बहन है!

टॉम-तो फिर इतनी धीमी आवाज में किसलिए?

 जेरी – तेरी है..!!!!!!!!


 

टॉम-मैं तुझे फोन कर रहा था,. 

पर तेरा मोबाइल नंबर भूल गया।

 जेरी-अबे यार तो मैसेज करके पूछ लेता।

टॉम-ओह..मैं तो यह भूल ही गया।


 

टॉम-आज मैंने एक जान बचाई।

 जेरी-वो कैसे…?

टॉम-मैंने एक भिखारी को पूछा..,,

1000 का नोट दूँ तो क्या करोगे?

भिखारी ने कहा-ख़ुशी से मर जाऊँगा

तो मैंने उसे नोट नहीं दिया और उसे बचा लिया।


 

 जेरी-नही………!

टॉम-तेरे बराबर के तो कुत्ते भी तैर लेते हैं।

टॉम-तेरे को तैरना आता हैं ?

 जेरी-हाँ, बिल्कुल।

टॉम-फिर तेरे और कुत्ते में क्या फर्क है..?


 

टॉम और जेरी काफी देर से शतरंज खेल रहे हैं।

टॉम-चल यार अब बंद करते हैं।

जेरी-हां ठीक है, वैसे भी मेरा एक हाथी और

आपका एक घोड़ा ही तो बचा है…।


 

टॉम-तुम लड़की देख आये?

जेरी-हाँ रंग से काली है

और कान से कम सुनती है…!

टॉम-ज़रा इंग्लिश में कहो..?

 जेरी-ब्लैक बेरी….!


 

जेरी-जेल को हिंदी में हवालात

क्यों कहते हैं….?

टॉम-क्योंकि जेल में खाने को सिर्फ हवा.,.,

और लात ही मिलती है ??


 

टॉम-क्या यह कुत्ता वफादार है?

 जेरी- हाँ जी, मै इसको तीन बार पहले भी बेच चूका  हूँ ,

ये इतना वफादार है की हर बार मेरे पास वापिस आ जाता है?


 

टॉम-और काजू लीजिये ना..

जेरी-नहीं शुक्रिया, मैं पहले ही 3-4 खा चुका हूँ..

टॉम-खाये तो आपने 9 हैं,

पर चलो यहाँ गिन कौन रहा है…


 

टॉम-यार, बचपन में दिवाली पर रॉकेट छोड़ते हुए,.

अद्भुत ज्ञान मिला था

जेरी- क्या  …..?

टॉम-आसमान छूने के लिए बोतल जरुरी है..!!