सैमसंग का परिचय | Samsung ka Parichay
भारत मे सैमसंग एक जाना माना नाम हैं, भारत मे बच्चा बच्चा इस नाम को जनता हैं। भारत मे सैमसंग की टीवी, फ्रिज और मोबाइल ने धूम मचा रखी हैं। पर बहुत ही कम लोग जानते हैं की सैमसंग भारत की नहीं बल्कि भारत के बाहर की कंपनी हैं।
सभी को लगता हैं की सैमसंग एक इलेक्ट्रिक वस्तुए ही बनती हैं, पर वास्तव मे सैमसंग बिल्डिंग निर्माण कार्य से भी जुड़ी हुई हैं एक कंपनी हैं। इसके अलावा मनोरंजन और हेल्थ केयर से भी कंपनी का नाम जुड़ा हुआ हैं। कोरियम भाषा “सैमसंग” का मतलब “तीन सितारे” होता हैं
सैमसंग कहा की कंपनी हैं | samsung kaha ki company hai
सैमसंग पूरे विश्व मे अपनी सेवाए देती हैं, इसलिए उसे मल्टीनेशनल कोंपनी के नाम से जानते हैं। लेकिन सैमसंग का जन्म स्थान और मुख्यालय साउथ कोरिया के सिओल मे हैं। इसलिए यह कहा जा सकता हैं की सैमसंग दक्षिण कोरिया देश की कंपनी हैं। यह एक प्राइवेट कंपनी हैं इसकी स्थापना “ली बियोंग चुल” ने 1938 मे एक ट्रेडिंग कोंपनी के रूप मे किया था। वर्तमान मे सैमसंग के चेयरमैन “ली जाए योंग” हैं।
सैमसंग का मुख्यालय कहाँ है?
सैमसंग कंपनी का मुख्यलाय भारत के पुरम मे स्थित दक्षिण कोरिया नाम के देश मे सिओल नमके शहर मे स्थित हैं।
क्या सैमसंग का मोबाइल चीन में बना है?
नहीं, सैमसंग अपने मोबाइल चीन मे नहीं बनाता हैं, सैमसंग एक दक्षिण कोरियाई कंपनी हैं। सैमसंग ने लगभग अपनी सारे वर्कशॉप और फ़ैक्टरी को चाइना मे बंद कर चुका हैं। दक्षिण कोरिया ने अकहरी कोंपनी 2019 मे चीन मे बंद कर दी थी।
सैमसंग कितने देशों में काम करता है?
सैमसंग एक बहू-राष्ट्रिय कंपनी हैं, और लगभग 74 देशो मे सैमसंग कार्य कर रही हैं, इन 74 देशो मे सैमसंग के कार्यालय और सर्विस सेंटर मे लगभग 3 लाख लोग नौकरी कर रहे हैं। सैमसंग इलेक्ट्रानिक, कोम्मुनिकेशन, सेमीकंडक्टर, इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रो मे काम कर रही हैं।
क्या सैमसंग भारत की कंपनी है?
नहीं जैसा की ऊपर बताया जा चुका हैं की सैमसंग एक दक्षिण कोरियाई कामपानी हैं जिसकी शुरुआत 1938 मे एक ट्रेडिंग कंपनी के रूप मे दक्षिण कोरिया मे हुआ था। भारत मे सैमसंग इलेक्ट्रिक समान के लिए काफी लोकप्रिय हैं। जैसे टीवी, फ्रिज और मोबाइल आदि, इसलिए कई लोगो को दोखा हो जाता हैं की शायद सैमसंग भारतीय कंपनी हैं, पर ऐसा नहीं हैं।
सैमसंग और एप्पल में कौन बेहतर है?
सैमसंग और एप्पल दोनों ही कंपनी अच्छी हैं। और दोनों का ही मार्केट मे अपनी पहचान और स्थान हैं। दोनों की तुलना करना सही नहीं हैं। जहां एप्पल कुछ खास वर्ग ही खरीद सकते हैं तो वनही सैमसंग लगभग सभी वर्ग के हिसाब से अपने मोबाइल तैयार करता हैं। एप्पल अभी तो मुख्य रूप से एक स्टेटस सिंबल हैं। लेकिन समसंग कम पैसे मे ही एप्पल से बेहतरीन मोबाइल उपलब्ध कराता हैं।
सैमसंग मोबाइल के मालिक का नाम क्या है?
सैमसंग के मालिक “ली ब्युंग चुल” हैं, सैमसंग की स्थापना 1 मार्च 1938 को सेओल, दक्षिण कोरिया मे हुई थी। “ली ब्युंग चुल” जब 28 वर्ष के थे तब उन्होने सैमसंग की स्थापना की थी।
सैमसंग कंपनी का मतलब क्या होता है?
सैमसंग एक कोरियाई भाषा का शब्द हैं, इस शब्द का अर्थ होता हैं “तीन तारे”, 1938 के समय तीन तारे एक बड़ी कंपनी के स्टेटस को परिभाषित करते थे। यानि साधारण भाषा मे सैमसंग का मतलब है की “बड़े तारे” या “Three Stars”।
सैमसंग कंपनी क्या क्या बनता है?
बहुत से लोगो को लगता हैं की सैमसंग सिर्फ एक मोबाइल कंपनी हैं पर ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं, सैमसंग एक बहू-उद्देशीय कंपनी हैं। सैमसंग मोबाइल के अलावा, टीवी, फ्रिज, एसी, इंश्योरेंस, बिल्डिंग निर्माण आदि क्षेत्रो मे कार्य करती हैं। सैमसंग दुबई मे एक बड़ी कंस्ट्रक्सन कंपनी के रूप मे जानी जाती हैं।
सैमसंग कंपनी कितनी बड़ी है?
सैमसंग एक बहुत बड़ी कंपनी है तथा बहुउद्देशीय होने के साथ-साथ सैमसंग एक बहुराष्ट्रीय कंपनी भी है जो कि विश्व भर में एक बड़े ब्रांड के रूप में जानी जाती है। सैमसंग लगभग 74 देशों में अपना व्यापार करती है और इन 74 देशों में कुल 3 लाख लोगों को सैमसंग रोजगार देती हैं यानी कि 3 लाख एंप्लॉय सैमसंग के लिए काम करते हैं जो कि एक बहुत बड़ा आंकड़ा है।
Keyword – samsung kaha, samsung kaha ki company hai, samsung कहा की कंपनी है, samsung कहां की कंपनी है, samsung kaha ki company h, samsung कहा कि कंपनी है, samsung kaha ki company hai in hindi, samsung kaha ka hai, samsung kaha ka company hai,samsung kaha ki company, सैमसंग कहा की कंपनी है, samsung kaha ka company h, samsung phone kaha ki company hai, samsung galaxy kaha ki company hai, samsung phone kaha ka hai