सपने मेंं कद्दू देखना हिन्दू संस्कृति के लोगो के बीच शुभ माना जाता हैं। सपने में कद्दू देखने के मतलब हैं की आने वाले निकट भविष्य में धन लाभ होने वाला हैं। लेकिन हर बार यह जरूरी नही हैं की कद्दू देखने का फल शुभ ही हो, अगर कोई व्यक्ति सपने में कद्दू को खरीदता हुआ देखता हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता हैं। सपने में कद्दू को खरीदता हुआ खुद को देखना या सपना भविष्य में होने वाले नुकसान की तरफ इशारा करता हैं। अगर कोई व्यक्ति सपने में खुद को कद्दू खरीदता हुआ देखता हैं तो उसे सतर्क हो जाना चाहिए।
सपने में कद्दू का पेड़ देखना
सपने में कद्दू का पेड़ देखना शुभ होता हैं लेकिन पेड़ हरा-भरा होना चाहिए। लेकिन अगर सपने मेंं कद्दू का पेड़ दिखाई दिया हैं और वह सूखा हुआ हैं तब यह सपना अशुभ होता हैं। सपने में हरे भरे कद्दू के पेड़ देखने मतलब हैं की रुके हुये कार्यो में सफलता मिलेगी। लेकिन सूखे हुये कद्दू का पेड़ कार्यो मेंं रुकावट की तरफ इशारा करता हैं।
सपने में कद्दू बेचते हुये देखना
सपने में कद्दू बेचते हुये खुद को या फिर दूसरे को देखना शुभ सपना हैं इस सपने का मतलब हैं की जल्दी ही घर में कोई प्रॉपर्टि आने वाली हैं, जैसे की जमीन की ख़रीदारी हो सकती हैं। कुछ लगो का मानना हैं की कद्दू बेचते हुये देखने का मतलब हैं की घर में चार पहिया वहाँ आने वाला हैं। अगर किसान ने यह सपना देखा हैं तो इसका मतलब हैं की या तो वह जमीन लेने वाला हैं या फिर ट्रेक्टर या खेती से संबन्धित कोई बड़ा वहाँ या उपकरण आने वाला हैं।