MS DOS की सहायता से C Program को कैसे Run करे | Excute C Program using CMD

MS DOS की सहायता से C Program को कैसे Run करे | Excute C Program using CMD

Excute C Program using CMD

एमएस डॉस मे सी के प्रोग्राम को रन करने के लिए Run  विंडो को ओपन करना होता हैं। जिसके लिए शॉर्टकटकी   + R प्रेस करना होता हैं। जिसके बाद आपको नीचे दिये गए चित्र जैसा एक डाइलॉग बॉक्स दिखेगा। जिसमे आपको cmd लिख कर ओके बटन पर क्लिक करना होगा।

Excute C Program using CMD

ऊपर दिये गए चित्र मे आप देख सकते है की एक टेक्स्ट बॉक्स हैं। जिसमे cmd लिखना होगा। इसके बाद ओके बटन पर क्लिक कर देने के बाद नीचे दिया गया स्क्रीन दिखेगा।

 Excute C Program using CMD

वर्तमान मे दिख रहे कमांड प्रॉम्प्ट मे Ajeet Mishra डाइरेक्टरी ओपन हैं। हम cd\ का इस्तेमाल कर हम c: ड्राइव डाइरेक्टरी मे आएंगे। जैसा की नीचे दिये चित्र मे आप देख सकते हैं। 

 Excute C Program using CMD

अब हमे CD (change directory) कमांड का प्रयोग कर उस डाइरैक्टरि को ओपन करेंगे जहा पर C Programming के कंपाइलर की exe file होती हैं। तो हम निम्न कोड लिखेंगे 

 Excute C Program using CMD

ऊपर दिये गए चित्र मे हमने bin फोंल्डर मे पाहुच गए हैं। अब Edit कमांड का उपयोग कर एक फ़ाइल बनाएँगे जिसमे सी के प्रोग्राम को लिखेंगे तथा उस फ़ाइल का एक्सटेंशन c होगा।

 Excute C Program using CMD

इसके बाद एक नीली स्क्रीन आपके सामने खुलेगी जिसमे आप सी के प्रोग्राम को लिख कर मेनू बार मे file > save को क्लिक अपने प्रोग्राम को सुरक्षित कर सकते हैं। जैसे की नीचे के चित्र मे दिया गया हैं।

 Excute C Program using CMD

ऊपर दिये स्क्रीन मे आप देख सकते हैं की इसमे सी का एक प्रोग्राम लिखा हुआ हैं जो hello Friends मैसेज को स्क्रीन मे प्रिंट करेगा। अब देखते हैं इसे save कैसे किया जाता हैं।

See also  कंप्यूटर नेटवर्क क्या है? और कंप्यूटर नेटवर्क का इतिहास

 Excute C Program using CMD

प्रोग्राम को सेव करने के लिए file मेनू के अंदर save ऑप्शन को क्लिक कर आप इस प्रोगाम को सुरक्षित कर सकते हैं अब ऊपर दिये चित्र मे आप file एनु मे सबसे नीचे exit ऑप्शन को देख सकते है उसमे क्लिक कर आप एडिटर से बाहर कमांड प्रॉम्प्ट पर वापस आ सकते हैं। अब प्रोग्राम को कंपाइल करेंगे यह जानने के लिए की प्रोग्राम मे कोई त्रुटि तो नहीं हैं। जिसके लिए चित्र मे दिखाया गया कमांड रन करना होगा।

 Excute C Program using CMD

TCC लिखने के बाद आपको अपने उस फ़ाइल का नाम लिखना होता हैं जिसको आप कंपाइल करना चाहते हैं और फ़ाइल के बाद उस फ़ाइल का एक्स्टेंसन लिखना होता हैं जैसे TCC aj.c इसके बाद सी का कंपाइलर उक्त फ़ाइल को कंपाइल करेगा तथा एरर होने पर संदेश देगा। हमारे इस प्रोग्राम मे कोई त्रुटि नहीं हैं इस लिए ओ एरर का संदेश होगा। जैसा की नीचे दिये चित्र मे आप देख सकते हैं।

 Excute C Program using CMD

प्रोग्राम को कंपिले करने के बाद आप देख सकते हैं कंपाइलर कुछ संदेश दिखा रहा हैं जिसमे एक वार्निंग के बारे मे बता रहा हैं तथा कंपिलर के वर्जन के बारे मे बता रहा हैं आदि परंतु किसी भी एरर के बारे मे कोई जानकारी नहीं दे रहा हैं। इसका मतलब यह हैं की हमारा प्रोग्राम बिलकुल सही है तथा रन करने के लिए तैयार हैं। अपने प्रोग्राम को रन करने के लिए या आउटपुट पाने के लिए अब आपने प्रोग्राम का नाम लिखे। पर ध्यान रहे अब एक्स्टेंसन नेम नहीं लिखा जाना चाहिए जैसा की हम नीचे के चित्र मे दिखा रहे हैं।

See also  अजीत मिश्रा : C प्रोग्राममिंग में वाइड पोइंटर (Void Pointer) क्या होता हैं?

Excute C Program using CMD

जैसा की ऊपर के चित्र मे दिखाया जा रहा हैं बिलकुल उसी तरह से प्रोग्राम का नाम लिखना हैं बिना एक्स्टेंसन के और एंटर प्रेस कर दे जिसके बाद आपका प्रोग्राम कमांड प्रॉम्प्ट मे आउटपुट को डिस्प्ले कर देगा। 

 Excute C Program using CMD

इसी तरीके से आप किसी भी प्रोग्राम को कमांड प्रॉम्प्ट के मदद से क्रियान्वित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *