अब घर बैठे अपडेट करें नाम, पता और DoB, UIDAI ने फिर शुरू की सर्विस

अब घर बैठे अपडेट करें नाम, पता और DoB, UIDAI ने फिर शुरू की सर्विस

भारत में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, लगभग सभी सरकारी योजनाओं में इसे दिखाना पड़ता है। समय के साथ-साथ हमें आधार कार्ड को अपडेट भी कराना होता है, इसके लिए अभी हम आधार कार्ड सेंटर पर जाकर आधार कार्ड को अपडेट करा सकते थे, लेकिन अब UIDAI ने कार्ड धारकों को एक बड़ी राहत दी, अब हम घर से ही अपने आधार कार्ड की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को अपडेट कर सकते हैं। हालांकि कुछ समय पहले आधार कार्ड की संस्था UIDAI ने घर से आधार कार्ड को अपडेट करने की सुविधा बंद कर दी थी, लेकिन अब यह पुनः प्रारंभ कर दी गई है।
हालांकि बीच में कुछ समय के लिए UIDAI ने आधार कार्ड को अपडेट करने की सुविधा को सीमित कर दिया था और घर से केवल एड्रेस को ही अपडेट किया जा सकता था, बाकी के जानकारियों को अपडेट कराने के लिए UIDAI द्वारा तय किए गए आधार कार्ड सेंटर में जाकर जानकारियों को अपडेट कराना होता था।
घर बैठे कैसे करा सकते हैं अपडेट-
1- आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा।
2- आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट है https://uidai.gov.in/
3- आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट में जाने के बाद आपको वेबसाइट के मुखपृष्ठ में एक नीली पट्टी का मेनू बार दिखेगा, उसके पहले ही ऑप्शन में MY AADHAAR लिखा हुआ है, उसे क्लिक करेंगे,।
4- MY AADHAA ऑप्शन को क्लिक करने के बाद एक SUB MENU बॉक्स ओपन होगा, इस बॉक्स के दूसरे कॉलम में अंग्रेजी में लिखा हुआ है UPDATE YOUR AADHAAR, इस सेक्शन में नीचे की ओर एक मेनू बटन बना होगा और उसमें लिखा होगा UPDATE DEMOGRAPHICS DATA ONLINE , इस ऑप्शन में क्लिक करेंगे।
5- उक्त मेनू पर क्लिक करते ही एक नया वेबसाइट ओपन हो जाएगा किसका URL इस प्रकार होगा https://ssup.uidai.gov.in/ssup/
6- इस नई खुली वेबसाइट को थोड़ा सा स्क्रोल करने पर एक बटन दिखेगा, जिस में लिखा होगा PROCEED TO UPDATE AADHAAR, अब इस बटन पर आपको क्लिक करना होगा।
7- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, इसमें आपको अपने आधार कार्ड के 12 अंक को प्रविष्ट करना होगा। आधार कार्ड के 12 अंकों इंटर करने के बाद नीचे कैप्चा आएगा, उसे सफलतापूर्वक भरना होगा।
8- कैप्चा को भरने के बाद SEND OTP नाम का एक बटन होगा, उस पर क्लिक करेंगे, इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को उसी पन्ने में, मांगी गई ओटीपी बाले बॉक्स में भरना होगा। और उसके बाद सबमिट बटन में क्लिक करेंगे
9- सबमिट करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें दो ऑप्शन सांप के सामने प्रदर्शित होंगे, पहले ऑप्शन में अपनी जानकारियों को अपडेट कर सकते हैं लेकिन आपको जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे, जबकि दूसरे ऑप्शन में आप अपने एड्रेस मात्र कोई अपडेट कर सकते हैं।
10- पहले ऑप्शन को चुनकर आप अपने नाम, जन्मतिथि, लिंग एवं एड्रेस को अपडेट कर सकते हैं, अपडेट करने के बाद आपको अपडेट डेमोग्राफिक डाटा नाम के बटन पर क्लिक करना होगा।
11- आधार कार्ड के अपडेट की प्रक्रिया लगभग लगभग पूरी हो गई है।
होना चाहिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
अपडेट करते समय रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके साथ होना बहुत जरूरी है, अन्यथा आप अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं करा पाएंगे, इसलिए जब भी आधार कार्ड को आप घर से अपडेट करने की प्रक्रिया करें तो आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर को अपने नजदीक जरूर रखें, क्योंकि ओटीपी उसी मोबाइल नंबर पर आएगा, और बिना ओटीपी के आप किसी प्रकार का कोई अपडेट नहीं कर पाएंगे, क्योंकि कोई प्रक्रिया आगे बढ़ेगी ही नहीं जब तक आप ओटीपी को दर्ज नहीं करेंगे।
 
Note: Aadhar card is being used almost everywhere today. Therefore, if there is an error in the Aadhar card, then the work stops if the Aadhar card is not valid, but now Aadhar card can be updated even sitting at home. Keyword : aadhar card update, aadhar update, adhar card update, aadhar update status, uidai aadhar update, aadhar card address change, aadhaar address update, aadhar card mobile number update, aadhar card address change online