Samsung Galaxy M52 Price in India | भारत मे सैमसंग गलेक्सी एम52 की कीमत | Latest Mobile Review

Samsung Galaxy M52 Price in India | भारत मे सैमसंग गलेक्सी एम52 की कीमत | Latest Mobile Review

Samsung Galaxy M52 सैमसंग का एक आगामी मोबाइल है। सैमसंग गैलेक्सी M52 मे ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा और इसके साथ ही 6GB रैम भी इसमे लगाई जाएगी। सैमसंग गैलेक्सी एम52 की सबसे अहम खासियत ये भी हैं की इसमे पावर चार्जिंग बहुत फास्ट होगी।

जहां तक कैमरों का सवाल है, सैमसंग गैलेक्सी M52 में 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप पैक करने की बाते सुनाई दे रही है; जबकि एक 12-मेगापिक्सेल कैमरा और एक 5-मेगापिक्सेल कैमरा होगा। रियर कैमरा सेटअप में ऑटोफोकस है। सेल्फी के लिए सिंगल कैमरा होगा जोकि फ्रंट मे होगा, यह 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा ऐसा सुनने मे आ रहा हैं

Samsung Galaxy M52 एंड्रॉयड 11 पर आधारित है।

कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी M52 पर कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11ए, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। फोन पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल होने हैं।

Samsung Galaxy M 52 की cost कितनी होगी?

कंपनी ने इसके बारे मे अभी कुछ नहीं बताया हैं, फिर भी कुछ टेकनों स्पेसलिस्ट ने इसकी कीमत लगभग 21990 रूपय मान कर चल रहे हैं। भारत मे इस मोबाइल के दो कलर option मिल सकते हैं जो हैं- मैजिक व्हाइट और डस्की ब्लैक। यानि की Samsung Galaxy M52 की संभावित कीमत 21990 रूपय हैं।

See also  अगर बैंक आपके साथ दुर्व्यवहार कर रहा, आपके काम नहीं कर रहा, तो यहाँ पर शिकायत करे

क्या खास हैं samsung Galaxy M 52 मोबाइल मे

1- Qualcomm Snapdragon 778G का प्रोसेसर होगा
2- रियर और फ्रंट केमरा होगा (front camera 32MP का होगा, जबकि मोबाइल के पीछे 3 कैमरे होंगे, एक 64MP, दूसरा 12MP  और तीसरा 5MP का कैमरा होगा)
3- ऑपरेटिंग सिस्टम Android 11 होगा
4- RAM 6जीबी होगा,
5- 125GB की इंटरनल मेमोरी होगी
6- इस फोन मे एक्सटैंडएबल मेमोरी 1TB तक हैं

मोबाइल Samsung Galaxy M52 इंडिया मे कब लॉंच होगा?

इस मोबाइल का इंडिया मे लॉंच होने की संभावना 15 सितंबर तक हैं। पूरी संभावना हैं की सितंबर के दूसरे हफ्ते मे यह मोबाइल Samsung Galaxy M52 भारत मे लॉंच हो जाए।

 मुख्य रूप से कौन कौन से सेंसर होंगे?

1- फिंगरप्रिंट सेंसर
2- प्रोक्सिमिटी सेंसर
3- एक्ससेलरोंमीटर
4- एम्बिएंट लाइट सेंसर

Samsung M52 से जुड़ कुछ FAQ

प्रश्न 1 – सैमसंग एम52 की स्क्रीन की साइज कितनी होगी?
उत्तर -6.6 inches (16.76 cms)
प्रश्न 2 – सैमसंग गेलक्सी एम52 मे बैटरी कौनसी होगी?
उत्तर- 5000mAh
प्रश्न 3- क्या बैटरी रिमूवएबल होगी?
उत्तर – नहीं, बैटरी removeable नहो होगी।
प्रश्न 4- इस मोबाइल मे सिम कौनसी लगी और कितनी लगेगी?
उत्तर – इस मोबाइल मे दो सिम लगेगी और दोनों सिम नेनों लगेगी
प्रश्न 5- मोबाइल 5g को सपोर्ट करेगा?
उत्तर- हाँ, यह 5G नेटवर्क के सपोर्ट के साथ भारत मे लॉंच होंगी