दिन के हिसाब किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए, आइये जानते हैं

दिन के हिसाब से किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए, आइये जानते हैं

हम सभी का कोई न कोई पसंदीदा रंग होता है. कई धर्मों में हर दिन के हिसाब से कुछ रंग बताए गए हैं, जिनको पहनना शुभ माना जाता है.

सोमवार– हिंदू धर्म में सोमवार को शिव जी का दिन माना जाता है. कई लोग सोमवार के दिन शिव जी को सफेद फूल भी चढ़ाते हैं. इसके अलावा सोमवार चंद्र देव का दिन भी होता है. इसलिए सोमवार के दिन सफेद, ग्रे या हल्के नीले रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है.

मंगलवार– मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है. हनुमान जी को लाल रंग काफी प्रिय है, इसलिए मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े पहनना चाहिए. इससे जीवन में सब मंगलमय होता है.

बुधवार– बुधवार के दिन हरे रंग के कपड़े पहनने का काफी महत्व है क्योंकि यह दिन गणेश जी का माना जाता है. गणेश जी को दूर्वा बेहद प्रिय है इसलिए बुधवार के दिन हरे रंग के कपड़े पहनना फलदायी होता है.

गुरुवार– हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का दिन माना जाता है. इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इसके अलावा नारंगी रंग के कपड़े भी पहन सकते हैं.

शुक्रवार– शुक्रवार का दिन देवी मां का दिन होता है. इस दिन गहरे लाल रंग के कपड़े पहनने से देवी मां की कृपा होती है.

शनिवार– शनिवार के दिन गहरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए क्योंकि ये दिन शनि देव का होता है. शनि देव को गहरे रंग के बेहद प्रिय हैं. इस दिन काले, नीले, जामुनी रंग के कपड़े पहनें. कई गांव में लोग इस दिन शनिदेव की पूजा करते हैं. जिसके बाद काले रंग के कपड़ों का दान करते हैं.

See also  बुधवार को ये 10 कार्य बिलकुल न करें, वर्ना पछताएंगे

रविवार– रविवार का दिन सूर्य देव का होता है. इस दिन सूर्य देव की उपासना की जाती है. इस दिन सूर्य की तरह खिले हुए रंग पहनना चाहिए. पीले रंग के कपड़े पहनना सबसे फायदेमंद रहेगा. कई लोग रविवार के दिन व्रत भी रखते हैं.