बारिश का मौसम शुरू होते ही घर में सांप बिच्छू निकलना एक आम समस्या है। लोगों को इस समय बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बहुत से लोगों को सांप देखकर हाथ-पैर फूल जाते हैं, उन्हें बहुत डर लगता है और इसी डर की वजह से सांप को भगाने की बजाए वह सांप को मार देते हैं। इसी समस्या को देखते हुए, आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ उपाय बताएंगे, जिन्हें आजमा कर आप सांप को घर से बाहर निकाल सकते हैं।
सांपों को घर से दूर रखने के उपाय?
- घर के प्रवेश द्वार में मार्केट में मिलने वाली कपड़े की गोली (नेपोथलीन) को रखें, इसकी स्मेल बहुत ही तेज होती है, जिससे सांप बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर पाते और उस जगह से दूरी बना लेते हैं।
- इसके अलावा अगर घर में मिट्टी का तेल है या फिर फिनाइल है इसका भी इस्तेमाल करके आप सांप को घर के अंदर घुसने से रोक सकते हैं। अगर आपको घर के आस-पास सांप दिखाई देता है तो तुरंत अपने घर के मुख्य द्वार में कैरोसिन ऑयल या फिर से फ़िनाइल को फैला दें, उसके तेज दुर्गंध से सांप घर में नहीं घुसेगा।
- घर के अगर किसी खास जगह पर बार-बार कोई सांप दिखाई दे रहा है तो चूना और मिर्ची का पाउडर मिलाकर वहां पर छिड़काव करें, उसकी गंध से सांप वहां से भाग जाएगा एवं त्वचा पर चूना और मिर्च पढ़ने से साँप को जलन होती है, इसलिए उस स्थान को सांप छोड़कर पलायन कर जाएगा।
- सल्फर पाउडर भी बहुत ही काम की चीज है, सल्फर की गंध सांप को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होती है, इसलिए जहां पर सल्फर की गंध को छिड़का जाता है, वहां पर सांप बिल्कुल भी नहीं टिकते हैं।
- अमोनिया स्प्रे बाजारों पर आता है, इस स्प्रे से निकलने वाली गंध सांपों को बर्दाश्त नहीं होती है, अगर घर के किसी जगह पर सांप बार-बार दिखाई दे रहा है तो वहां पर अमोनिया स्प्रे से छिड़काव करें, सांप उस स्थान को छोड़ देगा।
- अगर घर में नेवला और बिल्ली जैसे जानवर रहते हैं तो इनकी वजह से भी सांप उस स्थान पर नहीं टिकते जहां पर यह दोनों प्राणी पाए जाते हैं।
- सांपों को घर से दूर रखने के लिए घर के आस-पास कचरे का ढेर बिल्कुल भी ना लगने दें क्योंकि सांप नमी और अंधेरे वाली जगह पर रहना पसंद करते हैं। इसलिए बारिश आने के पहले घर के आसपास लगे कचरे के ढेर को हटा दें। घर के आसपास बने बिल को मट्टी से पाट दे।
- अगर घर में किसी जगह पर सांप घुस गया है तो पुराने कपड़े का धुआं करें और उसमें लाल सूखी मिर्च को डालें, उसकी तेज दुर्गंध की वजह से सांप उस स्थान को छोड़ देगा।
- इसके अलावा गांव में एक देसी जुगाड़ अपनाया जाता है, जिससे लोग सांपों को अपने घर से दूर रखते हैं। गांव के लोगों का मानना है कि लहसुन और प्याज के दुर्गंध से सांप दूर रहते हैं, इसलिए जहां पर भी सांप उन्हें बार-बार आता दिखाई देता है। वहां पर लहसुन और प्याज रख देते हैं, जिसके बाद वहां सांप दिखना बंद कर देता है।