New zealand vs Afghanistan Live Score | भारत का विश्व कप से बाहर होना तय है

New zealand vs Afghanistan Live Score | भारत का विश्व कप से बाहर होना तय है

जी हां आप में से बहुत से लोगों को काफी गुस्सा आ रहा होगा, मैं भी भारतीय हूं और भारत को जीतना कौन नहीं देखना चाहता। पर अगर हम आंकड़ों की बात करें तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि अफ़गानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा पाएगी। इस समय सबकी नजरे AFG vs NZ यानि की Afghanistan vs New Zealand पर ही टिकी हुई हैं।

मैं इस समय howstat.com नाम की एक वेबसाइट देख रहा हूं, जिसमें आप किसी भी दो टीमों की तुलना कर के उनके पूरे रिकार्ड को देख सकते हैं। यह भी जान सकते हैं कि कौन सी टीम कितने मैच अपने विपक्षी टीम से जीत पाई है।

तो इसके लिए हम ने अफगानिस्तान को टॉप टीमों के साथ कंपेयर किया तो हमने पाया कि वेस्टइंडीज, ज़िम्बाम्बे और बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान ने टी-20 में किसी भी बड़ी टीम को नहीं हराया है।

अब मैं आपको नीचे अफगानिस्तान से जुड़े कुछ आंकड़े दिखाता हूं। अफगानिस्तान की ज्यादातर जीत सिर्फ उन देशों के खिलाफ हैं जो टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं और टेस्ट मैच खेलने वाले देशों में वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिंबाब्वे जैसे देशो को अफगानिस्तान ने t20 में हराया हुआ है।

न्यूजीलैंड की आज की स्थिति ICC रैंकिंग मे (New Zealand vs Afghanistan)

अब थोड़ा न्यूजीलैंड के बारे में जान लेते हैं, न्यूजीलैंड वर्तमान में आईसीसी रैंकिंग में टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में नंबर एक टीम है और अफगानिस्तान टेस्ट और वनडे में टॉप 10 के अंदर भी नहीं आता है, तो क्या क्रिकेट हलवा है जहां पर कोई नंबर 10 की टीम आएगी और नंबर 1 की टीम को हराकर चली जाएगी।

See also  जासूस और खबरी में अंतर | Difference between SPY & INFORMER

अब अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को टी-20 वर्ल्ड कप में हरा देता है तो इसके सिर्फ तीन कारण है

  1. अफगानिस्तान की किस्मत बहुत अच्छी है और न्यूजीलैंड किस्मत बहुत बेकार
  2. इंडिया की किस्मत अफगानिस्तान और न्यू जीलैंड दोनों से ही अच्छी हैं
  3. क्रिकेट एक हलुआ हैं, मेरी कालोनी की टीम भी आस्ट्रेलिया को हरा सकती हैं

आइये तुलना करते हैं (New Zealand vs Afghanistan)

आइए अब तुलना करते हैं आप अफगानिस्तान का दूसरे देशों के खिलाफ खेले गए टी-20 मैचों की –

Afghanistan Vs Australia (0-0)

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का अभी तक एक भी मैच औस्ट्रेलिया के साथ टी20 मे नहीं हुआ हैं।

Afghanistan Vs Bangladesh (4-0)

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचो मे बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 2 बार हराया हैं जबकि अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 4 बार हराया हैं।

Afghanistan Vs England (0-2)

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के साथ 2 टी20 मैच खेले हैं, इन दोनों मैचो मे इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को सिर्फ धोया हैं। और एक मैच भी अफगानिस्तान ने इंग्लैंड से नहीं जीता हैं।

Afghanistan Vs India (0-3)

अफगानिस्तान और भारत के बीच 3 टी20 मैच खेले गए हैं और भारत ने 3 मैच जीते हैं। अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ सिर्फ हार का सामना ही करना पड़ा हैं।

Afghanistan Vs New Zealand(0-0)

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज तक कोई भी टी20 मैच नहीं खेला गया हैं।

Afghanistan Vs Pakistan(0-2)

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दो मैच खेले गए हैं और ये दोनों मैच पाकिस्तान ने ही जीते हैं।

Afghanistan Vs South Africa(0-2)

अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका के दो टी20 मैच खेले हैं, इन दोनों मैच मे अफगानिस्तान को सिर्फ हार झेलनी पड़ी हैं।

See also  दैनिक जीवन में पर्यावरण की रक्षा कैसे करें?

Afghanistan Vs Sri Lanka (0-1)

अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच सिर्फ एक टी20 मैच खेला गया हैं। इस एक मैच को अफगानिस्तान श्रीलंका से हार गया था।

Afghanistan Vs West Indies(3-4)

अफगानिस्तान ने वेस्ट इंडीएस के साथ 7 टी20 मैच खेले हैं। इन 7 मैच मे अफगानिस्तान सिर्फ 3 मैच ही जीत सका हैं। और 4 मैच वह वेस्ट इंडीएस से हार गया था। अब आकडे के दम पर हां आशा कर सकते हैं की शायद अफगानिस्तान न्यू जीलैंड को हारा दे।

अंत में मैं यही चाहूंगा कि मैं गलत साबित हो और  अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे और भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएं हालांकि इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता की एसियन टीम किसी भी टीम को हरा सकती हैं। अफगानिस्तान के अंदर बड़ी टीम को हारने का दम तो हैं। खास कर न्यूजीलैंड के खिलाफ संभाना हैं की अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे, क्योंकि न्यूजीलैंड बड़े टूर्नामेंट मे फ़ेल हो जाती हैं। यानि की वह एक चोकर टीम हैं जो बड़े टूर्नामेंट मे वो प्रदर्शन नहीं करती हैं जैसा वह आम सीरीज के मैचो मे करती हैं।

इस लिए मैच मे क्या होगा वो कल मैच ही बताएगा। पर भारतीय होने के नाते मैं अफगानिस्तान की जीत की प्रार्थना करूंगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *