LRTS का पूरा नाम लाइट रेल ट्रांज़िट सिस्टम (Light rail Transit System) कहा जाता हैं, यह एक प्रकार का शहरी ट्रेन सिस्टम हैं। LRTS का कोई मानक परिभाषा तो नहीं हैं। यह एक ट्रेन होता हैं जो की लोकल ट्रांसपोर्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं। खासकर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में इनका इस्तेमाल खासकर के अधिक होता हैं। यह ट्रेन बिजली के तारो से मिलने वाली बिजली से संचालित होती हैं। इस ट्रेन में 4 से 5 बोगी लगे होते हैं और इस ट्रेन की क्षमता 100 से 200 यात्रियो की होती हैं। लाइट रेल सिस्टम बाजार के अंदर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में इस्तेमाल होता हैं, यह टाइम-टेबल का अनुसार ही हालती हैं, जबकि बस का कोई टाइम टेबल नहीं होता हैं। हालांकि भारत के कई क्षेत्रो में बस भी समय सारिणी के अनुसार ही चलती हैं।
दुनिया में LRTS का संचालन
योरोपीय कंट्री और कुछ देशो में LRTS का इस्तेमाल होता आ रहा हैं, एलआरटीएस का सबसे अधिक इस्तेमाल यूनाइटेड किंगडम में होता हैं। वर्तमान समय में यूनाइटेड किंगडम में LRTS 100 से अधिक सिस्टम संचालित हो रहे हैं। जबकि जर्मनी में 58 , जापान में 19, अमेरिका में 14, पोलैंड में 13, रोमानिया में 14, चेकोस्लोवाकिया में 10, स्विट्जरलैंड में 6 और आस्ट्रिया, फ्रांस और इटली में 5 एलआरटीएस चल रही हैं।