सपने मे केला देखना | sapne me kela dekhna
सपने मे केला देखना शुभ माना गया हैं, इस सपने का अर्थ यह हैं की आने वाले समय अच्छा हैं। यह सपना प्रगति और विकास का सूचक हैं। जो भी व्यक्ति इस सपने को देखता हैं, उस व्यक्ति के साथ साथ उस पर निर्भर लोगो का भी अच्छा समय आने वाला हैं। केला कसी भी रंग का हो अगर किसी ने सपने मे केला देख हैं तो उसे खुश होना चाहिए क्योंकि आने वाले समय मे उसे अच्छे समाचार मिलेंगे। घर मे हर्षो-उल्लास का माहौल रहेगा। जीवन मे जो भी वर्तमान स्थिति हैं, उस स्थिति मे धैर्य रखने की आवश्यकता हैं और मनोबल को मजबूत करना हैं, क्योंकि धैर्य और मनोबल ही आने वाले समय को सुधारेगा।
सपने मे केला खरीदना | sapne me kela kharidna
अगर कोई व्यक्ति सपने मे केला खरीदता हुआ खुद को देखता हैं तो यह भी एक अच्छा सपना माना गया हैं। इस सपने का अर्थ यह हैं की आने वाले समय मे सपना देखने वाला व्यक्ति अपने घर के सदस्यो के मन की अच्छा अनुसार समान की ख़रीदारी करेगा। जिसकी वजह से घर वाले खुश होंगे। यह ख़रीदारी घर के लिए जरूरी होगी। इसलिए इसे अच्छा सपना माना गया हैं।
सपने मे कच्चा केला देखना | sapne me kachcha kela dekhna
सपने मे कच्चा केला देखना यानि की आपने वाले समय मे आप जो भी काम करने जा रहे हो उस काम का परिणाम जैसा सोचा गया है वैसा नहीं मिलेगा। आशा के विपरीत परिणाम सिर्फ संतोष जनक ही रह सकता हैं। सपने मे कच्चा केला देखने का मतलब कार्य मे संतोषजनक परिणाम न मिलना होता हैं।
सपने मे केला का फूल देखना | sapne me kela ka fool dekhna
अगर किसी व्यक्ति को सोते समय सपने मे केला के पेड़ मे केला का फूल दिखाई देता हैं तो यह सपना बहुत ही शुभ माना गया हैं। इस सपने का मतलब यह हैं की आने वाला समय बहुत ही अच्छा हैं, अगर घर मे कोई नौकरी की तैयारी कर रहा हैं तो जल्दी ही उसकी नौकरी लग सकती हैं, व्यापार करने वाले का व्यापार चमक सकता हैं, तथा नौकरी करने वाले का पदोन्नति हो सकती हैं। इस सपने को देखने के बाद भगवान सत्यनारायण भगवान की कथा जरूर सुननी चाहिए। ऐसा करने से सपने का फल जल्दी मिलता हैं।
सपने मे सड़ा हुआ केला देखना | sapne me sada huaa kela dekhna
सपने मे सड़ा हुआ केला देखने का मतलब यह हैं की वह व्यक्ति अपने काम मे सही तरीके से ध्यान नहीं दे रहा हैं, जिसकी वजह से आंगे चल कर उसे आर्थिक नुकसान हो सकता हैं, इसके अलावा सपने मे सड़ा हुआ केला देखने का मतलब यह भी हैं की आने वाले दिनो मे दोस्त के साथ बहस या बातचीत हो सकती हैं।
सपने मे पका केला देखना | sapne me paka kela dekhna
यदि कोई व्यक्ति सपने मे पका केला देखता हैं तो यह एक अच्छा सपना माना गया हैं। इस सपने का अर्थ यह हैं की आने वाले दिनो मे व्यक्ति जो काम करेगा उसमे उसे सफलता मिलेगी, लेकिन सफलता तभी मिलेगी जब काम अच्छी तरह से पूरा होगा। उदाहरण के लिए अगर कोई विद्यार्थी यह सोचे की परीक्षा मे पेपर मात्र दे देने से पेपर मे अच्छे अंक मिल जाएंगे तो यह गलत हैं, इस सपने का अर्थ यह हैं की अगर अच्छे से पढ़ाई की हैं तो पेपर अच्छा जाएगा।
प्रेग्नेंसी मे सपने मे केला देखना | pregnancy me sapne me kela dekhna
प्रेग्नेंसी के समय मे सपने मे केला देखना अच्छा माना गया हैं, इस सपने का अर्थ यह हैं की आने वाला समय अच्छा हैं, नई खुशिया मिलेंगी, घर के सभी लोग खुश होंगे। तथा बच्चे के साथ साथ कई खुशिया आने वाली हैं। आने वाले समय मे मानसिक उलझनों से मुक्ति मिलेगी।
Keyword – sapne me kela dekhna, pregnancy me sapne me kela dekhna, sapne me kela dekhna kaisa hota hai, sapne me kela dekhna kya hota hai, sapne me paka kela dekhna, sapne me sada hua kela dekhna, sapne me sada kela dekhna, kela dekhna sapne mein, सपना में केला देखना, sapne me kela kharidna, सपने में केला देखना, sapne mein kela dekhna