Small Business ideas

Best Small Business ideas : सबसे अच्छा बिजनेस आइडिया 2022

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

Small Business ideas: भारत मे ज्यादा लोग गाँव से जुड़े हैं, और कोरोना काल के बाद अब दूसरे राज्य जाने से बचना चाहते हैं। इसके लिए अब लोग गाँव मे ही कुछ ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं, जिससे गाँव मे ही रोजगार मिल सके। और बार-बार कोरोना के लिए वापस लौटना बंद हो सके। गाँव के लिए निम्न बिजनेस आइडिया मे काम करना लाभ दे सकता हैं –
  1. डेयरी का व्यापार
  2. अनाज खरीदी बिक्री केंद्र
  3. किराने की दुकान
  4. चाय और समोसा की दुकान
  5. साइकल एवं पंचर की दुकान
  6. आटो एवं टेक्सी का संचालन
  7. खाद एवं बीज की दुकान
  8. आटा एवं मसाला चक्की
  9. पानी मोटर सुधारने की दुकान
  10. खेती से संबन्धित उपकरण की दुकान
  11. फोटो कॉपी की दुकान
  12. फोटो ग्राफी और वीडियो ग्राफी की दुकान
  13. गोबरे से बने कंडे, अगरबत्ती को ऑनलाइन बेचना

बिना पूंजी के व्यापार कैसे करें?

Small Business ideas: बिना पूंजी के भी व्यापार किया जा सकता हैं और अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं। लेकिन वास्तव मे यह व्यापार कमीशन पर आधारित होते हैं। इसमे आपको पैसे लगाने की आवश्यकता नहीं होती हैं। इसमे आप दूसरे व्यक्ति के द्वारा संचालित व्यापार मे शामिल होकर उसके बिक्री को बढ़ते हैं, और मुनाफे का कुछ भाग आपको मिलता हैं, ऐसे जानते हैं ऐसे कौनसे व्यापार हैं जीनामे हमे पैसे लगाने की आवश्यकता नहीं हैं और हम अपने शहर मे रह कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
  1. जमीन बेचने मे जमीन मालिक की मदद
  2. लंबी दूरी की बसो के लिए सवारी खोजना
  3. बीमा एवं पॉलिसी एजेंट
  4. ट्रेक्टर एजेंट के रूप मे काम करना
  5. कोचिंग सेंटर
  6. योगा क्लास सेंटर
  7. चाय की दुकान मे नाम मात्र का धन लगता हैं
See also  2023 मार्च मे बैंक की छुट्टी कब हैं? | march me bank holidays 2023

घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें?

Small Business ideas : अब गृहणी भी कमाई के मामले मे पीछे नहीं रहना चाहती और वो अपने पिता या पति की घर चलाने मे मदद करना चाहती हैं, या कई पुरुष भी घर से ही कोई व्यापार करना चाहते हैं, जिसके लिए वो ऐसे व्यापार की खोज करते हैं जिनहे घर से चलाया जा सके। तो हम नीचे कुछ ऐसे बिजनेस के बारे मे बता रहे हैं, जिनहे घर से किया जा सकता हैं।

  1. ऑनलाइन बिजनेस
  2. किराना स्टोर
  3. आचार पापड़ का उद्योग
  4. अगरबत्ती/मोमबत्ती/धूप आदि का व्यापार
  5. हवाई चप्पल का निर्माण
  6. नूडल मेकिंग का व्यापार
  7. नमकीन का निर्माण
  8. मसालो के पैकिंग का व्यापार
  9. टिफिन सेंटर

 
Keyword – small business ideas in hindi, small business ideas in india, small business ideas from home, small business ideas for women, small business ideas at home, small business ideas at home in india, small business ideas at home for ladies, small business ideas at home in hindi, small business ideas at village

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *