रंजीता कौर, ranjeeta kaura,

Ranjeeta Kaur : 70 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रंजिता, पति को जान से मारने की कोशिश

रंजिता कौर का परिचय

Ranjeeta Kaur : आज हम बात करेंगे 70 और 80 के दशक की मानी जानी अभिनेत्री रही रंजीता के बारे में। रंजीता बहुत ही मासूम और शांत दिखाई देती थी। लेकिन अभिनय बहुत ही शानदार किया करती थी। इनकी फिल्में आते ही तहलका मचा दिया करती थी। उस दौर का हर अभिनेता रंजीता के साथ काम करने की इच्छा रखता था। लेकिन एक अफेयर ने इनकी जिंदगी ही बदल दी, जो रंजीता अर्श में थी उन्हें फर्श में लाकर पटक दिया। र्ंजिता के इस अफेयर्स की वजह से उन्हे फिल्मों से संन्यास लेना पड़ा ।

इनका जन्म 22 सितंबर 1956 को पंजाब में हुआ था। इनका पूरा नाम रंजीता रावी कौर है। इन्होंने अपने बचपन में वैजयंती माला की फिल्म देखी और बहुत ज्यादा प्रभावित हुई। तभी से इन्होंने फिल्मों में आने का मन बना लिया, अपने सपने को पंख देने के लिए इन्होंने एक एक्टिंग स्कूल एंड टीवी इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया। इनकी पहली फिल्म थी- लैला-मजनू। इस फिल्म के रिलीज होते ही लोग रंजीता के दीवाने हो गए थे। इस फिल्म के गानों ने धूम मचा दी थी। इनकी एक और फिल्म अंखियों के झरोखों से आई जो जबरदस्त हिट रही और इस फिल्म के गाने भी खूब चले।

अँखियो के झरोखो से, रंजीता कौर, सचिन, राजश्री फिल्म्स, ranjeeta kaur

इस फिल्म के गाने आज भी लोगों को नए जमाने के लगते हैं। रंजीता ने उस समय के सभी बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया था। रंजीता ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ बहुत सी फिल्में की थी। तभी से मिथुन और रंजीता के अफेयर के चर्चे सामने आने लगे, उस वक्त रंजिता रावी कौर अपने करियर के टॉप पर थी। लेकिन अब उनको सक्सेस का घमंड हो गया था। सक्सेज उनके सर चढ़कर बोल रही थी। रंजिता अब लोगों से पहले की तरह बात नहीं करती थी। वह काफी चिड़चिड़ी स्वभाव की हो चुकी थी। जिस वजह से वह बाकी अभिनेत्रियों से पीछे होती जा रही थी।

See also  मुमताज़ का परिचय तथा उनके निजी जीवन और विवाद | Mumtaj Husband name

इसकी एक वजह यह भी बताई जाती है कि उन्हें बोल्ड सीन देना बिल्कुल पसंद नहीं था। लेकिन जब उन्हें बोल्ड सीन करने को कहा गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया। रंजीता अब पहले की तरह फिल्मों का चुनाव भी सही से नहीं कर पा रही थी। वह कोई भी फिल्में साइन कर लिया करती थी। जिस वजह से उनका कैरियर धीरे-धीरे खत्म होने लगा था। मिथुन के साथ उनका अफेयर भी उनके कैरियर में प्रभाव डाल रहा था। वह पहले जैसा ध्यान अपने कैरियर पर नहीं दे पा रही थी।

रंजीता का फिल्मी कैरियर केवल 15 साल का रहा और फिर उन्होंने फिल्मों से संन्यास लेना ही ठीक समझा। उनकी आखिरी फिल्म थी – गुनाहों का देवता। इसके बाद वह मुंबई छोड़ पुणे आ गई। पुणे में एक स्कूल में काम करने लगी, तभी उनकी मुलाकात एक बिजनेसमैन राज मसन्द से हुई और रंजीता ने उनसे शादी कर ली। 15 साल बाद वह फिल्म अनजाने से एक बार फिर फिल्मों में वापसी की पर इस बार उनका जादू नहीं चल पाया।

टीवी मे आजमाया अपना भाग्य

उन्होंने टीवी में भी हाथ आजमाने की कोशिश की पर इसमें भी वह कामयाब नहीं हो सकी। रंजीता ने अपने कैरियर में 47 फिल्म की थी। रंजीता को कभी कोई अवार्ड नहीं मिला। वह अवार्ड के लिए कई बार नॉमिनेट तो हुई पर उन्हें अवार्ड नहीं मिला।

रंजिता ने पति को मारने की कोशिश की

रंजीता एक बार तब सुर्खियों में आई जब उनके  पति ने उनके ऊपर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके साथ मार-पीट की और रंजिता ने उन्हे चौथे माले से धक्का देने की कोशिश की थी। लेकिन यह मामला काफी दिनों तक नहीं चल पाया। परिवार वालों ने सुलह करवा दी थी। अब रंजीता उनका बेटा और उनके पति अब  पुणे के एक गांव में साथ में ही रह रहे हैं।

See also  सुरैया का परिचय और देवानन्द के साथ अमर प्रेम कहानी | Suraiya aur Devenand

रंजिता रोबी कौर की फिल्मों की सूची

फिल्म का वर्ष  फिल्म का नाम
1976 लैला मजनू
1978 अँखियो के झरोखो से
1978 दामाद
1978 पति पत्नी और वो
1979 मेरी बीबी की शादी
1979 भयानक
1979 सुरक्षा
1979 तराना
1980 आप तो ऐसे ना थे
1980 उन्नीस बीस
1981 अरमान
1981 धुआँ
1981 दर्द
1981 हमसे से बढ़कर कौन
1981 क्रोधी
1982 राजपूत
1982 उस्तादी उस्ताद से
1982 सत्ते पे सत्ता
1982 सुन सजना
1982 तेरी कसम
1982 हथकड़ी
1983 हादसा
1983 कौन? कैसे?
1983 मेहंदी
1983 मुझे इंसाफ चाहिए
1983 वो जो हसीना
1984 बाजी
1984 राज तिलक
1986 किसमतवाला
1986 कातिल
1989 दो कैदी
1989 गवाही
1990 दीवाना मुझ सा नहीं
1990 गुनाहो का देवता
2005 अंजाने: द अननोन
2011 जाना पहचाना
2012 जिंदगी तेरे नाम

FAQ about Ranjeeta Kaur

प्रश्न – रंजीता कौर के पति का नाम क्या हैं?

रंजीता कौर के पति का नाम राज मसन्द हैं, जो की एक बिजनेसमैन हैं। उनके एक संतान भी हैं।

प्रश्न – रंजीता कौर के बेटे का नाम क्या हैं?

रंजीता कौर की शादी राज मसन्द से हुई हैं, रंजीता कौर के बेटे का नाम स्काइ मसन्द हैं, जो की अमेरिका मे बिजनेस करता हैं।

प्रश्न – रंजीता की सुपरहिट फिल्मे कौनसी हैं?

रणजीत की सुपरहिट फिल्मों मे लैला-मजनू हैं, इस फिल्म मे उमके साथ ऋषि कपूर थे, जबकि उनकी दूसरी सुपर हिट फिल्म अँखियो के झरोखो से हैं, इस फिल्म मे उनके साथ सचिन ने काम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *