Asha Parekh

आशा पारेख का किस्सा और उनकी अमर प्रेम कहनी | Asha Parekh

आशा पारेख का परिचय | Asha Parekh

आज हम जिनके बारे मे बात कर रहे हैं उनका खूबसूरत चेहरा, होठों पर मुस्कान और हिरनी की तरह नशीली आंखों से लोगों को घायल कर देती थी। जब इन्होंने फिल्मों में एंट्री मारी तो इनकी सुंदरता को देख लोग इनके दीवाने हो गए। इन का चुलबुललापन और ग्लैमर इतना दमदार था कि इनके बिना फिल्म इंडस्ट्री अधूरी सी लगती थी। आज हम बात कर रहे हैं खूबसूरत और दमदार एक्ट्रेस आशा पारेख (AshaParekh) की जिनकी हर अदा के लोग दीवाने हुआ करते थे। आशा पारेख उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं। जिनका योगदान बॉलीवुड में बहुत ज्यादा है जिसके कारण आज फिल्म इंडस्ट्री यहां तक पहुंच सकी है। आशा पारेख ने वह सब कुछ हासिल किया जो हर एक इंसान करना चाहता है। बेशुमार दौलत, कमाई, खूब नाम कमाया लेकिन इस सब के बावजूद उन्हें उनका प्यार नहीं नसीब हुआ। वह आजीवन अपने प्यार को तरसती रही। प्यार के दर्द में जीती रही और आज तक वह कुंवारी है। उन्होंने शादी नहीं की जबकि हर कोई उनसे शादी करना चाहता था।

आशा पारेख का बचपन

आशा पारेख का जन्म 2 अक्टूबर 1942 को गुजरात मे महुआ नाम के एक गांव के साधारण से मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। इनके पिता गुजराती बनिया थे तथा इनकी मां मुस्लिम थी। आशा पारेख का पूरा परिवार बहुत धार्मिक था वे सभी साईं बाबा के बहुत बड़े भक्त थे आशा पारेख ने तो कभी फिल्मों के बारे में सोचा ही नहीं था। आशा तो डॉक्टर या आईएएस बनना चाहती थी, आशा की मां को इंडियन क्लासिकल डांस में काफी रूचि थी। जिस कारण से आशा की मां ने अपनी बेटी को शास्त्री नृत्य सिखाना चाहती थी। जब आशा बहुत छोटी थी तभी से उनकी मां ने उन्हें नृत्य की शिक्षा दिलानी शुरू कर दी और आशा ने बहुत जल्दी ही नृत्य में महारत हासिल कर ली थी। आशा पारेख ने बहुत छोटी उम्र में ही अभिनय करना शुरू कर दिया था। जब आशा 10 साल की थी तभी उन्होंने बाल कलाकार के रूप में फिल्म आसमान में अभिनय किया था।

आशा पारेख का फिल्मों मे आना

हुआ कुछ ऐसा था कि नृत्य सिखाने के बाद आशा पारेख स्टेज में परफ़ार्म किया करती थी। उसी दौरान उन्हें मशहूर निर्देशक विमल राय ने देखा, आशा का डांस देखकर विमल राय काफी प्रभावित हुए। आशा जी का जब स्टेज कार्यक्रम खत्म हुआ और वह बाहर आई तो विमल उनके पास जाकर उनसे बात करते हुए पूछा- “क्या आप हमारे फिल्म में काम करेंगी?”

हले कुछ देर तक तो आशा को कुछ समझ नहीं आया फिर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा क्यों नहीं जरूर करूंगी। फिर क्या था आशा जी का फिल्मी सफर शुरू हो गया। विमल राय की फिल्म बाप बेटी में आशा जी ने काम किया, यह फिल्म 1954 में रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म ने कोई कमाल नहीं दिखाया और फ्लॉप हो गई। आशा पारेख ने बाल कलाकार के रूप में कई फिल्मे की, आशा जी को लीड रोल में फिल्म गूंज उठी शहनाई में एक्टिंग करने का मौका मिला। इस फिल्म की कुछ शूटिंग आशा जीने की लेकिन निर्देशक विजय भट्ट ने उनसे कहा कि आशा के अंदर टैलेंट की कमी है, उनके अंदर कोई भी ऐसी योग्यता नहीं है, जिसके दम पर वह हीरोइन बन सके। यह बात आशा को बहुत बुरी लगी और आशा स्टूडियो से दुखी हो कर चली गई। विजय भट्ट के साथ नासिर हुसैन भी काम कर रहे थे, विजय भट्ट की  यह बात नासिर हुसैन को भी अच्छी नहीं लगी। नासिर हुसैन ने सोचा कि इस लड़की को मैं काम जरूर दूंगा और ऐसा ही हुआ। एक हफ्ते के अंदर नासिर हुसैन ने आशा पारेख को अपनी फिल्म दिल दे कर देखो मे काम करने का मौका दिया। इस फिल्म में आशा जी के हीरो शम्मी कपूर थे, आशा और शम्मी की जोड़ी खूब पसंद की गई और यह फिल्म हिट हो गई। जब यह फिल्में रिलीज हुई थी। उस समय आशा पारेख की उम्र 17 साल थी और इसी के साथ फिल्म इंडस्ट्री में लोग उन्हें पहचानने लगे।

See also  बिगबॉस 15 की प्रतिभागी तेजस्वी प्रकाश की जीवनी : बिगबॉस जीतने की संभावना

नासिर हुसैन ने आशा पारेख को लेकर लगातार छह फिल्में की आशा की यह छह की छह फिल्में सुपर डुपर हिट रही। और आशा पारेख को हिट-गर्ल का खिताब मिल गया। इसी के साथ आशा की पर्सनल लाइफ ही बदल गई। आशा पारेख ने बड़े मजे से नासिर हुसैन की फिल्मों में काम करती रही। आशा जी को दूसरे बैनर की  फिल्मों के ऑफर भी अब आने लगे और आशा पारेख ने सभी बैनर की फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। जिससे आशा की इमेज भी बदल गई जो कि एक ही निर्देशक की फिल्में करने की बनी थी। आशा चुलबुले स्वभाव की थी और अब तक जो फिल्में की थी उनमें उनका रोल भी चुलबुला था। लेकिन आशा जी ने निर्देशक राज खोसला की फिल्म मैं तुलसी तेरे आंगन की मे गंभीर रोल करने का मौका मिला। इसके साथ कई फिल्मों में आशा ने गंभीर रोल निभाए। आशा पारेख ने कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ फिल्मों में काम किया। शम्मी कपूर के साथ आशा की जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद की गई।

आशा पारेख और अमर प्रेम

आशा पारेख को उस समय के मशहूर निर्देशक नासिर हुसैन  से प्यार हो गया। नासिर हुसैन शादीशुदा थे, इसके बावजूद आशा को उनसे प्यार हो गया। आशा पारेख ने अपने दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि मैं ने अपनी जिंदगी में केवल एक ही इंसान से प्यार किया था। परंतु मैं उसका घर नहीं तोड़ना चाहती थी। यही वजह थी कि मैं नहीं चाहती थी कि वह मुझसे शादी करें और अपने परिवार को छोड़े। आशा ने यह भी कहा कि मैं किसी और से शादी नहीं कर सकती थी। क्योंकि मैं जिसे प्यार करती थी, उसके अलावा किसी और से नहीं कर पाती और फिर यह उस इंसान के साथ नाइंसाफी होती जो कि मैं नहीं करना चाहती थी। जब आशा की मां को पता चला कि आशा नासिर हुसैन से प्यार करती है। तो उन्होंने आशा को कहा अगर तुम नासिर हुसैन से शादी करना चाहती हो तो कर सकती हो, पर नासिर के परिवार वालों को यह रिश्ता बिल्कुल भी मंजूर नहीं था।

See also  जीवन परिचय 2022 - दीपेश भान कौन हैं? (deepesh bhan kaun the?) [Sad News]

आशा जी ने कहा मैंने फैसला किया कि मैं कभी किसी से शादी नहीं करूंगी और आजीवन कुमारी रहूंगी। आशा जी की बायोग्राफी दा हिट गर्ल में उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी सारी बातें लिखी हैं, आशा की बायोग्राफी 2017 में रिलीज की गई थी। आशा जी ने बताया नासिर साहब मेरे लिए दोस्त से बढ़कर थे, जब नासिर की पत्नी का निधन हो गया था, तब नासिर हुसैन बिल्कुल अकेले पड़ गए थे। आशा उनसे मिलना चाहती थी, उनसे बात करना चाहती थी पर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। 2002 में नासिर हुसैन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

आशा पारेख से जुड़े रोचक बाते

  1. आशा पारेख ने कभी भी दिलीप कुमार के साथ काम नहीं किया और ना ही उनके साथ काम करने की इच्छा प्रकट की।
  2. आशा पारेख के फेवरेट हीरो शम्मी कपूर थे। आशा शम्मी कपूर को चाचा कहती थी।
  3. आशा जी ने 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, आशा पारेख ने कई सीरियल भी बनाए हैं, उनके पहला सीरियल पलाश के फूल दूसरा दाल में काला तीसरा बाजे पायल और चौथा कोरा कागज था।
  4. आशा पारेख ने गुजराती पंजाबी और कन्नड फिल्म में भी काम किया है। आशा जी आज भी काम कर रही हैं, उनकी एक डांस एकेडमी है जिसका नाम कारा भवन हैं।
  5. आशा जी बहुत ही खुश मिजाज किस्म की इंसान हैं। वह हमेशा लोगों को खुश रखती हैं और जरूरतमंदों की मदद भी करती हैं।
  6. आशा हमेशा सामाजिक कार्यों से जुड़ी रहती हैं। आशा जी भारती सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।
  7. उन्होंने 1994 से 2000 तक भारतीय फिल्म सेंटर बोर्ड महिला अध्यक्ष के पद पर रही हैं, आशा जी पहली महिला है, जिसने यह पद संभाला था।
  8. उनसे पहले किसी महिला को यह पद प्राप्त नहीं हुआ था, अभी हाल ही में यह घोषणा की गई है कि आशा जी को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। हम कामना करते हैं कि आशा जी अपने जीवन में ऐसे ही कार्य करती रहें और दीर्घायु हो।
  9. आशा पारेख का जन्म दिन उसी दिन हुआ हैं जब महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई जाती हैं।

आशा पारेख को अवार्ड

  1. हाल ही मे भारत सरकार ने आशा पारेख को दादा साहब फाल्के अवार्ड देने की घोषणा की हैं।
  2. फिल्म चिराग के लिए 1969 मे फिल्मफेयर की तरफ से उन्हे बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया था।
  3. फिल्म कति पतंग के लिए 1971 मे फिल्मफेयर के द्वारा उन्हे सर्वश्रेष्ठ अदाकारा का अवार्ड दिया गया था।
  4. 1992 मे उनको कला के क्षेत्र मे पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
  5. 2006 मे IIFA ने उन्हे आउटस्टेंडिंग अचिवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया था।
  6. आशा पारेख को 2002 मे फिल्मफेयर लाइफटाइम अचिवमेंट अवार्ड दिया गया था।
See also  तनुजा का परिचय, डायरेक्टर ने तनुजा को मारा थप्पड़ | Tanuja ka Parichay

आशा पारेख की फिल्मों की सूची

Year Title
1952 Maa
Aasmaan
1954 Dhobi Doctor
Shri Chaitanya Mahaprabhu
Baap Beti
1956 Ayodhyapati
1957 Ustad
Aasha
1959 Dil Deke Dekho
1960 Hum Hindustani
Ghunghat
Jab Pyar Kisi Se Hota Hai
1961 Gharana
Chhaya
1962 Apna Banake Dekho
1963 Phir Wohi Dil Laya Hoon
Meri Surat Teri Ankhen
Bin Badal Barsaat
Bharosa
Akhand Saubhagyavati
1964 Ziddi
1965 Mere Sanam
1966 Teesri Manzil
Love in Tokyo
Do Badan
Aaye Din Bahar Ke
1967 Upkar
Baharon Ke Sapne
1968 Shikar
Kahin Aur Chal
Kanyadaan
1969 Sajan
Pyar Ka Mausam
Mahal
Chirag
Aya Sawan Jhoom Ke
1970 Pagla Kahin Ka
Naya Raasta
Kankan De Ohle
Bhai-Bhai
Aan Milo Sajna
1971 Kati Patang
Mera Gaon Mera Desh
Jwala
Jawan Mohabbat
Caravan
Nadaan
1972 Samadhi
Rakhi Aur Hathkadi
1973 Heera
1974 Anjaan Raahen
1975 Rani Aur Lalpari
Zakhmee
1976 Udhar Ka Sindur
1977 Kulvadhu
Adha Din Aadhi Raat
1978 Main Tulsi Tere Aangan Ki
1979 Prem Vivah
Bin Phere Hum Tere
1980 Sau Din Saas Ke
Bulundi
1981 Aakhri Mujra
Khel Muqaddar Ka
Kaalia
1984 Pakhandi
Dharm Aur Qanoon
Manzil Manzil
1985 Lava
1986 Preeti
Car Thief
1988 Sagar Sangam
Main Tere Liye
Hamara Khandaan
Hum To Chale Pardes
1989 Hathyar
Batwara
Sharavegada Saradara
1993 Insaaf Ka Khoon
Professor Ki Padosan
Bhagyawan
1994 Ghar Ki Izzat
1995 Andolan
1999 Sar Aankhon Par

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *