WATER SAVING QUOTES- जल को बचाना हैं, लोगो को जागरूक करना हैं

WATER SAVING QUOTES- जल को बचाना हैं, लोगो को जागरूक करना हैं

जैसे जैसे समय बीत रहा हैं, हमारे जिले ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व पानी की समस्या से जूझ रहा हैं। और यह एक बहुत बड़ी समस्या हैं। अगर हम समय मे नहीं सावधान हुये तो एक दिन हम बूंद बूंद पानी के लिए तरस जाएंगे। पानी को बचाने के लिए किसी बहुत बड़े स्तर पर कोई बड़े आयोजन की आवश्यकता नहीं हैं, हम इसे छोटे से स्तर पर खुद से भी कर सकते हैं। बस हमे छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना होगा। लेकिन यह कब संभव होगा, जब लोग इसे समस्या के प्रति जागरूक होंगे।

और लोगो को जागरूक करने के लिए हमने लोगो को जागरूक करने के लिए पानी से जुड़े कोट्स बनाए हैं, जिनहे आप नीचे पढ़ सकते हैं। और इन्हे अपने दोस्तो के साथ साझा जरूर करे।
Quotes 1 #

“मुश्किल हैं जल के बिना जीना!
इसलिए गाड़ी धोने मे, ढेरसारा पानी मत बहाना!! 
और आगे सुनो, होली पे ज्ञान मत पेलना!
अगर पानी बचाने की नियत हैं, तो आओ 365 दिन होगा बचना!!”


Quotes 2 #

लानत हैं ऐसे भ्रष्ट शिक्षको को
राजनीति ही करते हैं सोशल मीडिया पर
अरे समय निकाल कर
थोड़ा जल संरक्षण मे भी कर लो बाते
कुछ तो पहचान बताओ
तुम हो शिक्षक आज के


Quotes 3 #

निजी स्वार्थ की बातों को अब तजना होगा
पर्यावरण के लिए कुछ करना होगा
जल घट रहा हैं हर पल
आओ बचाए जल, जिससे सुरक्षित रहे हमारा आने वाला कल


Quotes 4 #

धरती से घट रहा हैं पीने का पानी
यूं ही बर्बाद न करो अपनी जवानी
लग जाओ लोगो को जागरूक करने मे
अलग ही मजा हैं समाज के लिए कुछ करने मे

See also  Chanakya Niti - चाणक्य नीति के 40 ज्ञान की बाते

Quotes 5 #

संभाल जाओ अभी भी हुआ नहीं देर हैं
पानी बचाने के उपायो का ढेर हैं
करना होगा हमे कुछ ऐसा
पानी का संचय हो हमारे पूर्वजो के समय जैसा


Quotes 6 #

सूख गए हैं धीरे धीरे सारे कूप
जो बचा हुआ सोख रहा हैं सूरज की धूप
करना हैं पानी बचाने का जतन
व्यर्थ पानी को ना होने देंगे खत्म


Quotes 7 #

पानी पीने का हैं, गाड़ी को धो के,
बर्बाद ना करो!
नहाने से निकला पानी, गाड़ी धोने के काम आए,
कुछ ऐसा उपाय करो!!


Quotes 8 #

तालाबो को भू माफिया दिन प्रति दिन डकार रहे हैं
यही कारण हैं की जल संसाधन घट रहे हैं
 उठाओ इन मुद्दो को जब तक सरकारे सुन नहीं रहे हैं
सफल होंगे एक दिन, ये भगवान भोले कह रहे हैं


Quotes 9 #

गाड़ी धोना हैं तो बिलकुल धोना
पर नल का इस्तेमाल न होने देना
पानी होता हैं  बर्बाद इसमे ज्यादा
प्रयोग मे लाओ बाल्टी और मग करो वादा


Quotes 10 #

नहाना हमे बहुत भाता
गर्मी मे तो ये दिनभर ही रास आता
पर ध्यान रखना हैं हमे, शावर नहीं, बाल्टी का इस्तेमाल करना, हो हमे आता
इससे पानी बहुत कम बर्बाद हो पाता