एक बार बादशाह अकबर को रात में सपना आया कि एक दांत को छोड़ कर उनकी पूरी बत्तीसी झड़ गई हैं।
दूसरे दिन अकबर ने सारे राज्यो के पंडितो को बुलावा भेजा तथा उनके आने के बाद उनसे पूछा कि जो सपना कल रात को मैंने देखा है, उसका क्या तात्पर्य हैं।
फिर सारे पंडितो ने आपस में विचार-करके एक नतीजे पर पहुचे और बादशाह को बताया कि, “महाराज , इसका अर्थ यह है कि आपके नाते-रिश्तेदार आपसे पहले ही इस दूनिया से चले जाएगे।
सपने का मतलब जान कर अकबर को गुस्सा आ गया। उसने सभी ज्योतिषियों को चले जाने को कह दिया । उनके चले जाने पर अकबर बीरबल के पास आया और सपने के बारे मे जानना चाहा।”
बीरबल थोड़ी देर तक शांत रहने के बाद बोला, “हुजूर, जो सपना कल रात आप ने देखा हैं उसका मतलब बहुत ही शुभ है। आप बहुत ही समय तक जीवित रहेगे। आपके रिश्तेदार आप से पहले इस दुनिया से चले जाएगे।”
बीरबल की बातो को सुनकर अकबर बहुत खुश हुआ। बीरबल ने भी वही बात कही जो ज्योतिषियों ने कही थी , परंतु कहने – कहने में फर्क होता हैं। बादशाह ने बीरबल को पुरुस्कार दिया।