सिंगापुर के चंगी शहर में बना हुआ है ओल्ड चंगी अस्पताल। इस अस्पताल की इमारत को साल 1935 में बनाया गया था। जोकि शुरू में रॉयल एयरफोर्स की बिल्डिंग हुआ करती थी। साल 1942 में जापान के लोगों ने इसे छीन लिया और यही वो वक्त था जब इस अस्पताल की भूतिया कहानियां बाहर निकलकर आईं। जापानियों ने इस इमारत को कुख्यात अधिकारियों के लिए ट्रेनिंग सेंटर और बेस में तब्दील कर दिया।
यहां जापान विरोधी लोगों को भयंकर यातनाएं और सजाएं दी जाती थी। एक ऑस्ट्रेलियाई सैनिक इस जेल से बाहर निकलने में कामयाब हुआ था, उसने बताया कि वहां एक टॉर्चर रूम है जहां लोगों को जंजीरों से बांधकर जानवरों की तरह बर्ताव किया जाता था। उसके कान में लकड़ी की कील ठोक दी गई थी जिसकी वजह से वो स्थायी रुप से बहरा हो गया था। युद्ध के बाद इस इमारत को दोबारा अस्पताल बनाया गया लेकिन यहां लोगों के चिल्लाने की आवाज और भूतिया हरकतों की वजह से इस इमारत को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया।
एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कई घटनाएं सामने आईं जिसके बाद इसे सिंगापुर की सबसे डरावनी बिल्डिंग करार दे दिया गया।